रांची: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. बरकट्ठा से 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज अमित यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतने के बाद आखिरकार एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. विधायक अमित यादव ने शनिवार 14 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया.
वहीं कभी भारतीय जनता पार्टी में रहे पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने एक बार फिर घर वापसी की है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे जेपी वर्मा ने भी आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने भी अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए भाजपा का दामन थामा.
पति-पत्नी की सरकार हटानी है - बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सत्तारूढ़ हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पति-पत्नी की सरकार चल रही है, इसे हटाकर डबल इंजन की सरकार बनानी है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं और उनके समर्थकों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो अब परिवार की नहीं बल्कि सिर्फ पति-पत्नी की पार्टी बन कर रह गई है.
प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि आज लोगों के मन में भाजपा के प्रति झुकाव बढ़ रहा है. नवनीत हेंब्रम जैसे लोग पुलिस की अच्छी नौकरी छोड़कर राजनीति की कठिन डगर पर मुसाफिर बन रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए राज्य में एनडीए की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें:
पीएम को देवघर विधानसभा सीट से हराने की चुनौती! जानें, कौन हैं ये नेता - RJD leader challenged PM