ETV Bharat / state

विधायक अमित यादव भाजपा में शामिल, पूर्व विधायक जेपी वर्मा और पूर्व डीएसपी ने भी बीजेपी का थामा दामन - MLA Amit Yadav joined BJP - MLA AMIT YADAV JOINED BJP

Barkatha MLA Amit Yadav. बरकट्ठा से विधायक अमित यादव बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ ही पूर्व विधायक जेपी वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Barkatha MLA Amit Yadav
भाजपा में शामिल हुए विधायक और पूर्व विधायक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 8:18 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. बरकट्ठा से 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज अमित यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतने के बाद आखिरकार एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. विधायक अमित यादव ने शनिवार 14 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया.

विधायक अमित यादव भाजपा में शामिल (ईटीवी भारत)

वहीं कभी भारतीय जनता पार्टी में रहे पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने एक बार फिर घर वापसी की है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे जेपी वर्मा ने भी आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने भी अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए भाजपा का दामन थामा.

पति-पत्नी की सरकार हटानी है - बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सत्तारूढ़ हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पति-पत्नी की सरकार चल रही है, इसे हटाकर डबल इंजन की सरकार बनानी है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं और उनके समर्थकों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो अब परिवार की नहीं बल्कि सिर्फ पति-पत्नी की पार्टी बन कर रह गई है.

प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि आज लोगों के मन में भाजपा के प्रति झुकाव बढ़ रहा है. नवनीत हेंब्रम जैसे लोग पुलिस की अच्छी नौकरी छोड़कर राजनीति की कठिन डगर पर मुसाफिर बन रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए राज्य में एनडीए की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें:

बीजेपी की रायशुमारी में विवाद पर बाबूलाल का बयान, कहा- परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं - Babulal Maradi on Raishumari

पशु-पक्षी घटने पर चिंता होती है पर मानव जाति के लिए मौन! जानें, किसने और किसके लिए कही ये बात - Babulal Marandi

पीएम को देवघर विधानसभा सीट से हराने की चुनौती! जानें, कौन हैं ये नेता - RJD leader challenged PM

रांची: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. बरकट्ठा से 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज अमित यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतने के बाद आखिरकार एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. विधायक अमित यादव ने शनिवार 14 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया.

विधायक अमित यादव भाजपा में शामिल (ईटीवी भारत)

वहीं कभी भारतीय जनता पार्टी में रहे पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने एक बार फिर घर वापसी की है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे जेपी वर्मा ने भी आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने भी अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए भाजपा का दामन थामा.

पति-पत्नी की सरकार हटानी है - बाबूलाल मरांडी

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सत्तारूढ़ हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पति-पत्नी की सरकार चल रही है, इसे हटाकर डबल इंजन की सरकार बनानी है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी नेताओं और उनके समर्थकों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो अब परिवार की नहीं बल्कि सिर्फ पति-पत्नी की पार्टी बन कर रह गई है.

प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि आज लोगों के मन में भाजपा के प्रति झुकाव बढ़ रहा है. नवनीत हेंब्रम जैसे लोग पुलिस की अच्छी नौकरी छोड़कर राजनीति की कठिन डगर पर मुसाफिर बन रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया तथा राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए राज्य में एनडीए की मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें:

बीजेपी की रायशुमारी में विवाद पर बाबूलाल का बयान, कहा- परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं - Babulal Maradi on Raishumari

पशु-पक्षी घटने पर चिंता होती है पर मानव जाति के लिए मौन! जानें, किसने और किसके लिए कही ये बात - Babulal Marandi

पीएम को देवघर विधानसभा सीट से हराने की चुनौती! जानें, कौन हैं ये नेता - RJD leader challenged PM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.