ETV Bharat / state

अस्पताल के बाहर BJP नेता ने दिया धरना, मीरगंज सीएचसी पर डिलीवरी में रिश्वत लेने का आरोप - bareilly bjp leaders strike

मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान एक महिला से रिश्वत की मांग की गई थी. बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य पीड़ित के समर्थन में आये है. सभी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गये है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 12:22 PM IST


बरेली: जिले के मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है. उमेश नाम के एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य अधिकारियों पर आरोप लगाया है, कि उनकी पत्नी अनीता की डिलीवरी के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे 5000 रुपये की रिश्वत ली. उमेश का कहना है, कि पहले उनसे इलाज शुरू करने के लिए 10 हजार की मांग की गई थी और रिश्वत देने से पहले उनकी पत्नी को भर्ती करने से इनकार कर दिया गया था.

जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)
उमेश ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है. लेकिन, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उमेश ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है, कि गरीब लोगों के साथ इस तरह का भ्रष्टाचार निंदनीय है. स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता होनी चाहिए.



इसे भी पढ़े-रिश्वत मांगने पर आयुष्मान मित्र और नर्सिंग असिस्टेंट के बीच जमकर हुई मारपीट, जांच का आदेश


इस घटना के बाद, मीरगंज के बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी भी उमेश के समर्थन में सामने आए हैं. निरंजन यदुवंशी आज सुबह 8 बजे से मीरगंज सीएचसी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. धरने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हो रही है. इसके साथ ही कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. धरने में उमेश और उनके परिवार के साथ कई स्थानीय लोग भी शामिल हो गए हैं, जो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. जनता का कहना है, कि ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जिला प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़े-योगी सरकार की अनूठी पहल; यूपी के सरकारी अस्पतालों का स्टाफ भी बोलेगा- मे आई हेल्प यू - initiative of Yogi government


बरेली: जिले के मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है. उमेश नाम के एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य अधिकारियों पर आरोप लगाया है, कि उनकी पत्नी अनीता की डिलीवरी के लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे 5000 रुपये की रिश्वत ली. उमेश का कहना है, कि पहले उनसे इलाज शुरू करने के लिए 10 हजार की मांग की गई थी और रिश्वत देने से पहले उनकी पत्नी को भर्ती करने से इनकार कर दिया गया था.

जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)
उमेश ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है. लेकिन, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उमेश ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है, कि गरीब लोगों के साथ इस तरह का भ्रष्टाचार निंदनीय है. स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता होनी चाहिए.



इसे भी पढ़े-रिश्वत मांगने पर आयुष्मान मित्र और नर्सिंग असिस्टेंट के बीच जमकर हुई मारपीट, जांच का आदेश


इस घटना के बाद, मीरगंज के बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी भी उमेश के समर्थन में सामने आए हैं. निरंजन यदुवंशी आज सुबह 8 बजे से मीरगंज सीएचसी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. धरने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हो रही है. इसके साथ ही कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. धरने में उमेश और उनके परिवार के साथ कई स्थानीय लोग भी शामिल हो गए हैं, जो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. जनता का कहना है, कि ऐसे भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर जिला प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह भी पढ़े-योगी सरकार की अनूठी पहल; यूपी के सरकारी अस्पतालों का स्टाफ भी बोलेगा- मे आई हेल्प यू - initiative of Yogi government

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.