बारां: प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजना के तहत जिले में अब तक कराए गए कार्यों की प्रगति के आधार पर बारां जिले का नाम देश भर में टॉप 3 जिलों में शामिल हुआ है. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियान को एक वर्ष पूरा होने पर जिले में हो रहे कार्यों को लेकर सितंबर में शाहबाद में एक मेगा इवेंट का आयोजन भी जायेगा.
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि बारां जिले में पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यों की काफी अच्छी प्रगति है. इसी का परिणाम है कि देशभर में बारां जिले का नाम देश के टॉप 3 जिलों में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि उक्त अभियान के तहत 9 विभागों की 11 फ्लैगशिप योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है. जिनका लाभ पीवीटीजी समूहों को दिया जा रहा है. साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजना का लाभ भी इन लोगों की मिल रहा है या नहीं. उन सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेषकर आदिवासी क्षेत्र के लिए सभी पोर्टल खोले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह पीवीटीजी के अंतर्गत बारां जिले के सहरिया बाहुल्य क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित सहरिया परिवारों व व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के ब्लॉक किशनगंज एवं शाहाबाद की पीवीटीजी समूह वाली ग्राम पंचायतों में 23 अगस्त से 10 सितंबर तक आईसी कैंप एंड सैचुरेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे. उक्त कैंपों में पीवीटीजी सहरिया समूह जनजाति जो राज्यों केंद्र सरकार की विभिन्न व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से वंचित है, उनको लाभान्वित किया जाएगा.