ETV Bharat / state

पीएम जनमन अभियान में देश में तीसरे पायदान पर आया बारां, सितम्बर में होगा मेगा इवेंट - PM JANMAN Campaign in Baran - PM JANMAN CAMPAIGN IN BARAN

पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बारां को देशभर के टॉप 3 जिलों में शामिल किया गया है. बारां जिला कलेक्टर का कहना है कि इस अभियान के एक वर्ष पूरा होने पर सितंबर में मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा.

Baran Collector Rohitashva Singh Tomar
बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर (ETV Bharat Baran)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 8:03 PM IST

बारां कलेक्टर ने पीएम जनमन अभियान का दिया ब्यौरा (ETV Bharat Baran)

बारां: प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजना के तहत जिले में अब तक कराए गए कार्यों की प्रगति के आधार पर बारां जिले का नाम देश भर में टॉप 3 जिलों में शामिल हुआ है. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियान को एक वर्ष पूरा होने पर जिले में हो रहे कार्यों को लेकर सितंबर में शाहबाद में एक मेगा इवेंट का आयोजन भी जायेगा.

जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि बारां जिले में पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यों की काफी अच्छी प्रगति है. इसी का परिणाम है कि देशभर में बारां जिले का नाम देश के टॉप 3 जिलों में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि उक्त अभियान के तहत 9 विभागों की 11 फ्लैगशिप योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है. जिनका लाभ पीवीटीजी समूहों को दिया जा रहा है. साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजना का लाभ भी इन लोगों की मिल रहा है या नहीं. उन सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेषकर आदिवासी क्षेत्र के लिए सभी पोर्टल खोले हुए हैं.

पढ़ें: बारां में पीएम जनमन योजना में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी सस्पेंड, 31 दिसंबर तक सर्वे पूरा करने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह पीवीटीजी के अंतर्गत बारां जिले के सहरिया बाहुल्य क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित सहरिया परिवारों व व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के ब्लॉक किशनगंज एवं शाहाबाद की पीवीटीजी समूह वाली ग्राम पंचायतों में 23 अगस्त से 10 सितंबर तक आईसी कैंप एंड सैचुरेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे. उक्त कैंपों में पीवीटीजी सहरिया समूह जनजाति जो राज्यों केंद्र सरकार की विभिन्न व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से वंचित है, उनको लाभान्वित किया जाएगा.

बारां कलेक्टर ने पीएम जनमन अभियान का दिया ब्यौरा (ETV Bharat Baran)

बारां: प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजना के तहत जिले में अब तक कराए गए कार्यों की प्रगति के आधार पर बारां जिले का नाम देश भर में टॉप 3 जिलों में शामिल हुआ है. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियान को एक वर्ष पूरा होने पर जिले में हो रहे कार्यों को लेकर सितंबर में शाहबाद में एक मेगा इवेंट का आयोजन भी जायेगा.

जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि बारां जिले में पीएम जनमन योजना के तहत चल रहे कार्यों की काफी अच्छी प्रगति है. इसी का परिणाम है कि देशभर में बारां जिले का नाम देश के टॉप 3 जिलों में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि उक्त अभियान के तहत 9 विभागों की 11 फ्लैगशिप योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है. जिनका लाभ पीवीटीजी समूहों को दिया जा रहा है. साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजना का लाभ भी इन लोगों की मिल रहा है या नहीं. उन सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए विशेषकर आदिवासी क्षेत्र के लिए सभी पोर्टल खोले हुए हैं.

पढ़ें: बारां में पीएम जनमन योजना में लापरवाही बरतने पर 3 कर्मचारी सस्पेंड, 31 दिसंबर तक सर्वे पूरा करने का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह पीवीटीजी के अंतर्गत बारां जिले के सहरिया बाहुल्य क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित सहरिया परिवारों व व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के ब्लॉक किशनगंज एवं शाहाबाद की पीवीटीजी समूह वाली ग्राम पंचायतों में 23 अगस्त से 10 सितंबर तक आईसी कैंप एंड सैचुरेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे. उक्त कैंपों में पीवीटीजी सहरिया समूह जनजाति जो राज्यों केंद्र सरकार की विभिन्न व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से वंचित है, उनको लाभान्वित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.