ETV Bharat / state

परेड ग्राउंड नहीं रेस कोर्स में मनेगा दशहरा, बनेगा 50 फुट का 'रावण', बन्नू बिरादरी ने तेज की तैयारियां - Dehradun Bannu Biradari Dussehra - DEHRADUN BANNU BIRADARI DUSSEHRA

मुजफ्फरनगर से देहरादून बुलाये गये कारीगर, ग्रीन पटाखों का किया जाएगा इस्तेमाल

DEHRADUN BANNU BIRADARI DUSSEHRA
बन्नू बिरादरी ने तेज की दशहरा की तैयारियां (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 7:51 PM IST

देहरादून: बन्नू बिरादरी इस बार भी दशहरा पर्व का आयोजन बड़ी धूमधाम से करने जा रही है. बीते 76 वर्षों से बन्नू बिरादरी इस कार्यक्रम को परेड ग्राउंड में करती आ रही थी, मगर इस साल आयोजकों ने 77वां दशहरा महोत्सव बन्नू स्कूल रेस कोर्स के मैदान में मनाने का निर्णय लिया है.

बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया इस बार दशहरा अनोखे ढंग से मनाया जाएगा. इस पर्व को वीआईपी संस्कृति से पूरी तरह से दूर रखा जाएगा. उन्होंने कहा 77 वें दशहरा महोत्सव की इस वर्ष मुख्य अतिथि देहरादून की सम्मानित जनता होगी. जिनका प्रतिनिधित्व मंच पर 100 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर यू सी चांदना करेंगे. इस वर्ष दशहरा पर्व में उपस्थित होने के लिए किसी भी तरह से आमंत्रण पत्र भी बिरादरी की ओर से नहीं छपवाए गए हैं. ना ही किसी विशेष व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

बन्नू बिरादरी ने तेज की दशहरा की तैयारियां (Etv Bharat)

विरमानी ने बताया इस बार के दशहरा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से आये कारीगर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को बनाने में जुट गए हैं. इसके साथ ही 2024 का दशहरा पर्व इसलिए खास होगा क्योंकि इस बार प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने के लिए ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जाएगा. रावण की हाइट की बात की बात करें तो इस बार 50 फुट का रावण तैयार किया जा रहा है. दशहरा महोत्सव में 45 फुट का मेघनाथ और 40 फुट के कुंभकरण के पुतले भी आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा आयोजकों की तरफ से ग्राउंड में दशहरा के लिए लंका भी तैयार करवाई जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड के स्थाई निवासी नहीं उठा पाएंगे मूल निवास का लाभ! प्रॉपर्टी की भी होगी जांच

देहरादून: बन्नू बिरादरी इस बार भी दशहरा पर्व का आयोजन बड़ी धूमधाम से करने जा रही है. बीते 76 वर्षों से बन्नू बिरादरी इस कार्यक्रम को परेड ग्राउंड में करती आ रही थी, मगर इस साल आयोजकों ने 77वां दशहरा महोत्सव बन्नू स्कूल रेस कोर्स के मैदान में मनाने का निर्णय लिया है.

बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया इस बार दशहरा अनोखे ढंग से मनाया जाएगा. इस पर्व को वीआईपी संस्कृति से पूरी तरह से दूर रखा जाएगा. उन्होंने कहा 77 वें दशहरा महोत्सव की इस वर्ष मुख्य अतिथि देहरादून की सम्मानित जनता होगी. जिनका प्रतिनिधित्व मंच पर 100 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर यू सी चांदना करेंगे. इस वर्ष दशहरा पर्व में उपस्थित होने के लिए किसी भी तरह से आमंत्रण पत्र भी बिरादरी की ओर से नहीं छपवाए गए हैं. ना ही किसी विशेष व्यक्ति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

बन्नू बिरादरी ने तेज की दशहरा की तैयारियां (Etv Bharat)

विरमानी ने बताया इस बार के दशहरा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से आये कारीगर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को बनाने में जुट गए हैं. इसके साथ ही 2024 का दशहरा पर्व इसलिए खास होगा क्योंकि इस बार प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने के लिए ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जाएगा. रावण की हाइट की बात की बात करें तो इस बार 50 फुट का रावण तैयार किया जा रहा है. दशहरा महोत्सव में 45 फुट का मेघनाथ और 40 फुट के कुंभकरण के पुतले भी आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा आयोजकों की तरफ से ग्राउंड में दशहरा के लिए लंका भी तैयार करवाई जा रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड के स्थाई निवासी नहीं उठा पाएंगे मूल निवास का लाभ! प्रॉपर्टी की भी होगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.