बांका: बिहार के बांका में भूमि विवाद में लाठी डंडे से पीट-पीट कर एक 18 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की खबर मिलने से मौके पर भीड़ उमड़ गई. मृतक युवक की बहन ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत के लठाने झा टोला की है.
बांका में युवक की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को दोपहर उसी का पड़ोसी बिट्टू झा उर्फ प्रभात झा, गुड्डू झा और पिता सत्यनारायण झा तीनों उसके दरवाजे पर आए और गाली गलौज कर धमकी दी. फिर थोड़ी देर बाद तीनों अपने-अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और सुनील झा को घर से घसीटकर घर के आगे मकई के खेत में ले गये. जहां तीनों ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर कर लाठी से उसके सिर को फाड़ दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
अस्पताल ले जाने से पहले हो गई मौत: खेत में बेहोशी की हालत को देखर उसकी मां और भाभी मौके पर पहुंची और मृतक का दोस्त अरविंद यादव उसे किसी तरह अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर अस्पताल तक लाया. जहां चिकित्सक डां राशिद हुसैन ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि उसकी मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी.
"शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. अभी तक पीड़ित परिवार की ओर कोई आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है." - विष्णुदेव कुमार, थानाध्यक्ष
मां और भाभी के सामने मार डाला: मृतक की बहन ने बताया कि आरोपी बिट्टू झा शराबी किस्म का युवक है. जबकि मृतक सुनील झा इंटर का छात्र था और वह अपने घर में रहकर कॉलेज में पढ़ाई करता था. मृतक की मां अहिल्या देवी और उसकी भाभी निशा देवी, भाई सुशील झा, अजित झा, बबलू झा, सूचित झा में मृतक सुनील झा सबसे छोटा था. इस घटना को मृतक की मां और भाभी ने अपनी आंखों से पूरी घटना को देखा है. घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है.
ये भी पढ़ें