बांका: बिहार के बांका में शिवभक्त कांवड़िये की मौत हो गई. कांवड़िया एक शिविर में आराम फरमा रहा था. वहां लगे एक पंखें में करंट उतर आया. कांवड़िया करंट के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि एक कांवड़िया को सांप ने डस लिया जिससे वह बेहोश हो गया. मृतक कांवड़िया की पहचान जमशेदपुर के सरायकेला निवास रमेश अग्रवाल के रूप में की है.
बांका में करंट से कांवड़िया की मौत: बताया जाता है कि विश्व प्रसिद्व श्रावणी मेले के चौथे दिन बांका जिले के कटोरिया और इनारावरन के कलुआ गांव के पास कांवरिया की सेवा के लिए लगाये गए शिव शक्ति ट्रस्ट सेवा समिति में पंखे के नीचे आराम फरमा रहे जमशेदपुर के सरायकेला निवास रमेश अग्रवाल की बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई. मृतक के पहचान के लोग भी साथ थे.
"करंट लगने से कांवड़िये की मौत हो गई. कांवड़िया जमशेदपुर का रहने वाला था.मृतक के कुछ स्वजन भी साथ थे. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है." -जयकिशोर कुमार, बेलहर एसडीपीओ
कांवड़िया को सांप डंसा: वहीं दूसरी घटना धोरी के पास की है. जहां उत्तर प्रदेश के चंदोली निवासी राहुल कुमार को सांप ने डंस लिया. जिससे कांवड़िया बेहोश होकर गिर पड़ा और जख्मी हो गया. वहां मौजूद कांवड़ियों की मदद से उपस्वास्थ्य धोरी लाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
लखीसराय: अशोक धाम में मची भगदड़ 1 की मौत, राजद विधायक ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, भक्तों ने बेलतत्र और धतूरे के साथ किया जलाभिषेक - Sawan Somwarसेना के जवान का नौकरी के 14 साल बाद पूरा हुआ कांवर उठाने का संकल्प, कल से शुरू करेंगे देवघर की यात्रा - Shravani Mela