ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बैंक में डकैती: आरोपियों से पूछताछ में हुए खुलासे, पहले भी दो बैंकों में कर चुके हैं लूट - revelation of arrested accused

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में बैंक में डकैती के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने पहले भी दो वारदातों को अंजाम दिया था.

bank robbery in broad day light
दिनदहाड़े बैंक में डकैती
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 11:12 PM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में दिनदहाड़े बैंक में डकैती के मामले में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने पहले भी जयपुर शहर में दो बैंकों में बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने झोटवाड़ा इलाके में बैंक में डकैती के मामले में आरोपी भरत सिंह मीणा और मनोज मीणा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक शुक्रवार को दोनों बदमाशों ने झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने हेड कैशियर नरेंद्र सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था. पहली गोली पेट पर, दूसरी पीठ पर और तीसरी गोली सीने के पास लगी थी. वारदात के बाद भागते समय एक आरोपी भरत मीणा को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं दूसरे आरोपी मनोज मीणा को भी पुलिस ने कुछ समय बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

पढ़ें: Robbery In Private Bank Of Raigarh: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती, 7 करोड़ कैश और डेढ़ करोड़ के सोने की लूट, अभी भी हो रही कैश की काउंटिंग

आरोपी भरत मीणा पुलिस को गुमराह करता रहा. कभी बेहोश होने का नाटक करने लगा, तो कभी हकलाने का नाटक करके पुलिस को गुमराह करता रहा. आरोपी भरत सिंह मीणा के मोबाइल की जांच करने पर कुछ वीडियो और रील मिले, जिसमें गाना गाते हुए और आराम से बोलते हुए दिखाई दे रहा था. पुलिस ने आरोपी भरत से पूछताछ की तो सामने आया कि 8 फरवरी, 2022 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चौमूं हाउस विधायकपुरी जयपुर से अपने रिश्तेदार विनोद मीणा के साथ मिलकर बैंक से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 मार्च, 2023 को श्याम नगर इलाके में हथियार की नोंक पर इंडियन ओवरसीज बैंक से लाखों रुपए की लूट की थी.

पढ़ें: Bank Loot In Dholpur : बैंक में डकैती, 6 बदमाश लाखों रुपए लूटकर हुए फरार, पुलिस मुठभेड़ में तीन के पैरों में लगी गोली

आरोपी भरत मीणा अपना हुलिया बदलकर मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर, सर पर मंकी कैप लगाकर अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम देता था. आरोपी पहले दो जगह पर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी घटनास्थल का पहले रैकी करके रूट तय कर लेता था. पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देता था. घटना के बाद बैंक कर्मचारियों के दुपहिया वाहन की चाबी जबरदस्ती लेकर फरार हो जाता था. रास्ते में अलग-अलग साधनों का इस्तेमाल करते हुए चलते साधनों में अपने कपड़े बदलकर हुलिया बदलता हुआ पुलिस को गुमराह करके फरार हो जाता था. आरोपी सुबह बैंक खुलने के समय ही वारदात को अंजाम देते थे.

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में दिनदहाड़े बैंक में डकैती के मामले में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने पहले भी जयपुर शहर में दो बैंकों में बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने झोटवाड़ा इलाके में बैंक में डकैती के मामले में आरोपी भरत सिंह मीणा और मनोज मीणा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक शुक्रवार को दोनों बदमाशों ने झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने हेड कैशियर नरेंद्र सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था. पहली गोली पेट पर, दूसरी पीठ पर और तीसरी गोली सीने के पास लगी थी. वारदात के बाद भागते समय एक आरोपी भरत मीणा को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं दूसरे आरोपी मनोज मीणा को भी पुलिस ने कुछ समय बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.

पढ़ें: Robbery In Private Bank Of Raigarh: रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती, 7 करोड़ कैश और डेढ़ करोड़ के सोने की लूट, अभी भी हो रही कैश की काउंटिंग

आरोपी भरत मीणा पुलिस को गुमराह करता रहा. कभी बेहोश होने का नाटक करने लगा, तो कभी हकलाने का नाटक करके पुलिस को गुमराह करता रहा. आरोपी भरत सिंह मीणा के मोबाइल की जांच करने पर कुछ वीडियो और रील मिले, जिसमें गाना गाते हुए और आराम से बोलते हुए दिखाई दे रहा था. पुलिस ने आरोपी भरत से पूछताछ की तो सामने आया कि 8 फरवरी, 2022 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चौमूं हाउस विधायकपुरी जयपुर से अपने रिश्तेदार विनोद मीणा के साथ मिलकर बैंक से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 मार्च, 2023 को श्याम नगर इलाके में हथियार की नोंक पर इंडियन ओवरसीज बैंक से लाखों रुपए की लूट की थी.

पढ़ें: Bank Loot In Dholpur : बैंक में डकैती, 6 बदमाश लाखों रुपए लूटकर हुए फरार, पुलिस मुठभेड़ में तीन के पैरों में लगी गोली

आरोपी भरत मीणा अपना हुलिया बदलकर मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर, सर पर मंकी कैप लगाकर अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम देता था. आरोपी पहले दो जगह पर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी घटनास्थल का पहले रैकी करके रूट तय कर लेता था. पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देता था. घटना के बाद बैंक कर्मचारियों के दुपहिया वाहन की चाबी जबरदस्ती लेकर फरार हो जाता था. रास्ते में अलग-अलग साधनों का इस्तेमाल करते हुए चलते साधनों में अपने कपड़े बदलकर हुलिया बदलता हुआ पुलिस को गुमराह करके फरार हो जाता था. आरोपी सुबह बैंक खुलने के समय ही वारदात को अंजाम देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.