जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में दिनदहाड़े बैंक में डकैती के मामले में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपी ने पहले भी जयपुर शहर में दो बैंकों में बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने झोटवाड़ा इलाके में बैंक में डकैती के मामले में आरोपी भरत सिंह मीणा और मनोज मीणा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक शुक्रवार को दोनों बदमाशों ने झोटवाड़ा इलाके में पंजाब नेशनल बैंक में वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने हेड कैशियर नरेंद्र सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था. पहली गोली पेट पर, दूसरी पीठ पर और तीसरी गोली सीने के पास लगी थी. वारदात के बाद भागते समय एक आरोपी भरत मीणा को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था. वहीं दूसरे आरोपी मनोज मीणा को भी पुलिस ने कुछ समय बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.
आरोपी भरत मीणा पुलिस को गुमराह करता रहा. कभी बेहोश होने का नाटक करने लगा, तो कभी हकलाने का नाटक करके पुलिस को गुमराह करता रहा. आरोपी भरत सिंह मीणा के मोबाइल की जांच करने पर कुछ वीडियो और रील मिले, जिसमें गाना गाते हुए और आराम से बोलते हुए दिखाई दे रहा था. पुलिस ने आरोपी भरत से पूछताछ की तो सामने आया कि 8 फरवरी, 2022 को सेंट्रल बैंक आफ इंडिया चौमूं हाउस विधायकपुरी जयपुर से अपने रिश्तेदार विनोद मीणा के साथ मिलकर बैंक से लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 6 मार्च, 2023 को श्याम नगर इलाके में हथियार की नोंक पर इंडियन ओवरसीज बैंक से लाखों रुपए की लूट की थी.
आरोपी भरत मीणा अपना हुलिया बदलकर मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर, सर पर मंकी कैप लगाकर अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम देता था. आरोपी पहले दो जगह पर लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी घटनास्थल का पहले रैकी करके रूट तय कर लेता था. पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देता था. घटना के बाद बैंक कर्मचारियों के दुपहिया वाहन की चाबी जबरदस्ती लेकर फरार हो जाता था. रास्ते में अलग-अलग साधनों का इस्तेमाल करते हुए चलते साधनों में अपने कपड़े बदलकर हुलिया बदलता हुआ पुलिस को गुमराह करके फरार हो जाता था. आरोपी सुबह बैंक खुलने के समय ही वारदात को अंजाम देते थे.