ETV Bharat / state

बैंक मैनेजर पर जबलपुर स्मार्ट सिटी को 75 लाख का नुकसान कराने का आरोप, मुकदमा दर्ज - SMART CITY JABALPUR FRAUD

जबलपुर स्मार्ट सिटी ने आरोपी के खिलाफ मदन महल थाने में दर्ज कराया मुकदमा. एक करोड़ 32 लाख की जगह सिर्फ 56 लाख मिला ब्याज

Bank manager accused of embezzling Rs 75 lakh
बैंक मैनेजर पर जबलपुर स्मार्ट सिटी को 75 लाख का नुकसान कराने का आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 3:51 PM IST

जबलपुर: जबलपुर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने आरबीएल बैंक के विजयनगर शाखा के बैंक मैनेजर मयंक कुमार के खिलाफ मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बैंक मैनेजर पर स्मार्ट सिटी को लगभग 75 लाख रुपये का नुकसान कराने का आरोप है.

बैंक मैनेजर ने स्मार्ट सिटी की जमा राशि पर 6.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिलाने को दिया था भरोसा

दरअसल मामला स्मार्ट सिटी के पैसे को बैंक में डिपॉजिट करने से जुड़ा हुआ है. स्मार्ट सिटी के पास लगभग 20 करोड़ रुपये का डिपॉजिट था. स्मार्ट सिटी को इस पैसे का इस्तेमाल तुरंत नहीं करना था. इसकी जानकारी आरबीएल बैंक विजयनगर इंदौर के टास्क मैनेजर मयंक कुमार को लगी. मयंक कुमार स्मार्ट सिटी जबलपुर के पास पहुंची और उन्होंने कहा कि यदि स्मार्ट सिटी 20 करोड़ की राशि उनके बैंक में जमा करती है तो बैंक उन्हें 6.25 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देगा.

जबलपुर स्मार्ट सिटी को एक करोड़ 32 लाख रुपये मिलना ब्याज, मिला महज 56 लाख

इसके अनुसार ब्याज की यह राशि लगभग एक करोड़ 32 लाख रुपये होनी थी लेकिन एक साल बीतने पर बैंक ने अपना वादा पूरा नहीं किया. स्मार्ट सिटी को महज 56 लाख रुपये ब्याज के मद में दिए गए. इस तरह स्मार्ट सिटी जबलपुर को लगभग 75 लाख रुपए का नुकसान हुआ. इसको लेकर स्मार्ट सिटी ने आरबीएल बैंक के अधिकारी के खिलाफ मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जबलपुर में इसके पहले ऐसा मामला एक्सिस बैंक से सामने आया था. उस मामले में बैंक के अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा था. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. अब देखना है कि इस मामले की जांच में क्या कुछ तथ्य सामने आता है.

जबलपुर: जबलपुर स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव ने आरबीएल बैंक के विजयनगर शाखा के बैंक मैनेजर मयंक कुमार के खिलाफ मदन महल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बैंक मैनेजर पर स्मार्ट सिटी को लगभग 75 लाख रुपये का नुकसान कराने का आरोप है.

बैंक मैनेजर ने स्मार्ट सिटी की जमा राशि पर 6.25 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिलाने को दिया था भरोसा

दरअसल मामला स्मार्ट सिटी के पैसे को बैंक में डिपॉजिट करने से जुड़ा हुआ है. स्मार्ट सिटी के पास लगभग 20 करोड़ रुपये का डिपॉजिट था. स्मार्ट सिटी को इस पैसे का इस्तेमाल तुरंत नहीं करना था. इसकी जानकारी आरबीएल बैंक विजयनगर इंदौर के टास्क मैनेजर मयंक कुमार को लगी. मयंक कुमार स्मार्ट सिटी जबलपुर के पास पहुंची और उन्होंने कहा कि यदि स्मार्ट सिटी 20 करोड़ की राशि उनके बैंक में जमा करती है तो बैंक उन्हें 6.25 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देगा.

जबलपुर स्मार्ट सिटी को एक करोड़ 32 लाख रुपये मिलना ब्याज, मिला महज 56 लाख

इसके अनुसार ब्याज की यह राशि लगभग एक करोड़ 32 लाख रुपये होनी थी लेकिन एक साल बीतने पर बैंक ने अपना वादा पूरा नहीं किया. स्मार्ट सिटी को महज 56 लाख रुपये ब्याज के मद में दिए गए. इस तरह स्मार्ट सिटी जबलपुर को लगभग 75 लाख रुपए का नुकसान हुआ. इसको लेकर स्मार्ट सिटी ने आरबीएल बैंक के अधिकारी के खिलाफ मदन महल थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

जबलपुर में इसके पहले ऐसा मामला एक्सिस बैंक से सामने आया था. उस मामले में बैंक के अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा था. एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. अब देखना है कि इस मामले की जांच में क्या कुछ तथ्य सामने आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.