उमरिया: लंबे समय से बीमार टाइगर 'छोटा भीम' की भोपाल के वन विहार में मौत हो गई. विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में काफी समय से छोटा भीम का इलाज चल रहा था, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. छोटा भीम पर्यटकों के बीच सबसे फेमस बाघों में से एक था.
कैसे हुई छोटा भीम की मौत
छोटा भीम की मौत भोपाल के वन विहार में रविवार को हुई जहां उसका इलाज चल रहा था. उसकी मौत की वजह कंजेक्टिव हार्ट फेल्योर को बताया जा रहा है. लगभग दो माह से छोटा भीम का इलाज चल रहा था. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक छोटा भीम की मौत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जू भोपाल में उसने आखिरी सांस ली. नवंबर महीने से लगभग दो महीने से उसका इलाज चल रहा था.
- पुजारी ने जीत लिया छोटा भीम का साम्राज्य!, तीन बच्चों को खोने के बाद अब बाघिन तारा का क्या होगा?
- डॉक्टरों के हाई ऑब्जरवेशन में 'छोटा भीम', पैर में है मल्टीपल फ्रैक्चर, जख्मों से भरी गर्दन
- पकड़ा गया छोटा भीम, चार दिन की लुका छुपी के बाद पांचवें दिन आया हाथ
डॉक्टर्स ने उसकी हालत को कंट्रोल करने की काफी कोशिश की लेकिन गले में काफी गंभीर चोट लगने की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही इन्फेक्शन बढ़ने से उसकी हालत और बिगड़ गई.
कब और कैसे घायल हुआ था छोटा भीम ?
छोटा भीम को 29 नवंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खेतौली और पनपथा रेंज के बीच जंगल से रेस्क्यू किया गया था. उसके गले में गंभीर चोट लगी थी. 26 नवंबर को एक पर्यटक ने गले में चोट के निशान की जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन को दी थी, और वीडियो भी वायरल किया था. जिसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन उसकी तलाश में जुट गया था.
29 नवंबर को छोटा भीम का रेस्क्यू किया गया था. उसके गले में क्लच वायर का तार फंसा हुआ था. जिसके चलते उसके गले में काफी गहरा घाव बन गया था. गंभीर अवस्था में होने की वजह से उसे भोपाल वन विहार में इलाज के लिए भेजा गया था जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था.
पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय था
बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व में छोटा भीम सबसे प्रसिद्ध बाघों में से एक था. उसकी अच्छी-खासी पापुलैरिटी थी. अक्सर ही पर्यटक उसके दीदार के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचते थे. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय ने कहा " बांधवगढ़ में बाघों की मॉनिटरिंग की और बेहतर कोशिश करेंगे, जिससे इस तरह की घटनाएं ना हों. छोटा भीम के गले में वायर फंसा था और वह गंभीर रूप से चोटिल था."