ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बंद, हिंदू समाज ने निकाली रैली - Ajmer closed in protest

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 3:26 PM IST

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दरिंदगी और अत्याचार के विरोध में अजमेर में बंद रखा गया. इस दाैरान शहर के बाजार दोपहर 1 बजे तक पूरी तरह से बंद रहे. लोगों ने रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

अजमेर में विरोध प्रदर्शन
अजमेर में विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बंद (ETV Bharat AJmer)

अजमेर : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दरिंदगी और अत्याचार के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अजमेर में भी सकल हिंदू समाज की ओर से रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. गांधी भवन से रैली कचहरी रोड होते हुए पुरानी आरपीएससी बिल्डिंग के सामने से बस स्टैंड चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. विरोध स्वरूप दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद भी रखा गया.

बंद का कई शैक्षणिक संस्थाओं ने भी समर्थन किया. हालांकि, सरकारी संस्थाओं और आपात सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था. इसके अलावा शहर में परिवहन के साधन भी 1 बजे तक बंद रहे. शहर के भीतरी क्षेत्रों में भी बंद का मिला-जुला असर देखा गया. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंच कर हिंदू शक्ल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हिंदू मंदिरों को तोड़ने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें- बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बारां बंद का आव्हान, प्राइवेट स्कूल व बाजार रहे बंद

संतों में आक्रोश : अजमेर के होलीदड़ा क्षेत्र में स्थित नृसिंह मंदिर के महंत श्यामसुंदर शरण देवाचार्य ने कहा कि संतो के सानिध्य में सकल हिंदू समाज की ओर से मौन रैली निकाली गई है. कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति एवं यूएन महासचिव के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. उसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए. किसी भी लोकतांत्रिक देश में सभी को जीने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल बंद नहीं किया गया, तो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा.

अनादि सरस्वती ने बताया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. मंदिर तोड़े जा रहे हैं. महिलाओं के साथ दरिंदगी की जा रही है. इन घटनाओं के विरोध में मौन जुलूस निकाला गया है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से हिंदुओं को सबक लेने की जरूरत है. हिंदू शांति प्रिय और प्रेम की भाषा बोलता है, लेकिन इंसानियत के दुश्मनों को प्रेम की भाषा समझ में नहीं आती है. ऐसे लोगों में नफरत केवल हिंदुओं के लिए नहीं है बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए है.

झालावाड़ में आक्रोश रैली
झालावाड़ में आक्रोश रैली (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़ में भी प्रदर्शन : झालावाड़ में सर्व हिंदू समाज ने शहर भर में एक बड़ी रैली निकालकर रोष जताया. आक्रोश रैली में हजारों की तादाद में सर्व हिंदू समाज के बैनर तले लोग सड़कों पर उतरे. सर्व हिंदू समाज के द्वारा झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मिनी सचिवालय में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. रैली के दौरान जिले भर के संत समाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. महंत पवनदास ने कहा कि बांग्लादेश में गत दिनों हुए तख्तापलट के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जमकर अत्याचार किए जा रहे हैं. बांग्लादेश में सैकड़ों हिंदुओं की हत्याएं हुई और बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. अल्पसंख्यक हिंदुओं के दुकान, मंदिर और घरों को भी निशाना बनाया गया है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बंद (ETV Bharat AJmer)

अजमेर : बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ दरिंदगी और अत्याचार के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. अजमेर में भी सकल हिंदू समाज की ओर से रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. गांधी भवन से रैली कचहरी रोड होते हुए पुरानी आरपीएससी बिल्डिंग के सामने से बस स्टैंड चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. विरोध स्वरूप दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद भी रखा गया.

बंद का कई शैक्षणिक संस्थाओं ने भी समर्थन किया. हालांकि, सरकारी संस्थाओं और आपात सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था. इसके अलावा शहर में परिवहन के साधन भी 1 बजे तक बंद रहे. शहर के भीतरी क्षेत्रों में भी बंद का मिला-जुला असर देखा गया. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पहुंच कर हिंदू शक्ल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हिंदू मंदिरों को तोड़ने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई.

इसे भी पढ़ें- बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बारां बंद का आव्हान, प्राइवेट स्कूल व बाजार रहे बंद

संतों में आक्रोश : अजमेर के होलीदड़ा क्षेत्र में स्थित नृसिंह मंदिर के महंत श्यामसुंदर शरण देवाचार्य ने कहा कि संतो के सानिध्य में सकल हिंदू समाज की ओर से मौन रैली निकाली गई है. कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति एवं यूएन महासचिव के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. उसको तत्काल प्रभाव से रोका जाए. किसी भी लोकतांत्रिक देश में सभी को जीने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार तत्काल बंद नहीं किया गया, तो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा.

अनादि सरस्वती ने बताया कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. मंदिर तोड़े जा रहे हैं. महिलाओं के साथ दरिंदगी की जा रही है. इन घटनाओं के विरोध में मौन जुलूस निकाला गया है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से हिंदुओं को सबक लेने की जरूरत है. हिंदू शांति प्रिय और प्रेम की भाषा बोलता है, लेकिन इंसानियत के दुश्मनों को प्रेम की भाषा समझ में नहीं आती है. ऐसे लोगों में नफरत केवल हिंदुओं के लिए नहीं है बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए है.

झालावाड़ में आक्रोश रैली
झालावाड़ में आक्रोश रैली (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़ में भी प्रदर्शन : झालावाड़ में सर्व हिंदू समाज ने शहर भर में एक बड़ी रैली निकालकर रोष जताया. आक्रोश रैली में हजारों की तादाद में सर्व हिंदू समाज के बैनर तले लोग सड़कों पर उतरे. सर्व हिंदू समाज के द्वारा झालावाड़ के मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मिनी सचिवालय में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. रैली के दौरान जिले भर के संत समाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं. महंत पवनदास ने कहा कि बांग्लादेश में गत दिनों हुए तख्तापलट के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जमकर अत्याचार किए जा रहे हैं. बांग्लादेश में सैकड़ों हिंदुओं की हत्याएं हुई और बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. अल्पसंख्यक हिंदुओं के दुकान, मंदिर और घरों को भी निशाना बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.