ETV Bharat / state

CM योगी के आदेश पर एक्शन: वाराणसी में 94 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, 17 डीजे जब्त - VARANASI NEWS

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने चलाया अभियान. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने की कार्रवाई.

banaras loudspeakers removed from 94 religious places varanasi kashi.
वाराणसी में 94 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 9:20 AM IST

वाराणसी: क्षमता से अधिक आवाज और बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर्स को हटाने का अभियान वाराणसी में तेजी से चल रहा है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 24 घंटे में 94 धार्मिक स्थलों से अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसके साथ ही 17 डीजे जब्त किए गए हैं. बताया गया है कि आने वाले समय में यह अभियान और तेजी से चलाया जाएगा. पुलिस को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं.

दरअसल, वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहे लाउडस्पीकर और डीजे पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. इसे लेकर काशी पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में अवैध रूप से संचालित डीजे और लाउडस्पीकर्स पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल का कहना है कि कमिश्नरेट वाराणसी में अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि अभी यह अभियान चलता रहेगा. इस अभियान के तहत 8 दिसंबर तक 94 लाउडस्पीकर्स हटा दिए गए हैं. पुलिस टीम को इसे लेकर अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मानक से ज्यादा ध्वनि से संचालित होने वाले लाउडस्पीकरों को तत्काल हटाया जाएगा. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

वाराणसी: क्षमता से अधिक आवाज और बिना किसी अनुमति के अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर्स को हटाने का अभियान वाराणसी में तेजी से चल रहा है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियान के तहत 24 घंटे में 94 धार्मिक स्थलों से अनाधिकृत लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसके साथ ही 17 डीजे जब्त किए गए हैं. बताया गया है कि आने वाले समय में यह अभियान और तेजी से चलाया जाएगा. पुलिस को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं.

दरअसल, वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित हो रहे लाउडस्पीकर और डीजे पर बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है. इसे लेकर काशी पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में अवैध रूप से संचालित डीजे और लाउडस्पीकर्स पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल का कहना है कि कमिश्नरेट वाराणसी में अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डीजे के खिलाफ अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि अभी यह अभियान चलता रहेगा. इस अभियान के तहत 8 दिसंबर तक 94 लाउडस्पीकर्स हटा दिए गए हैं. पुलिस टीम को इसे लेकर अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मानक से ज्यादा ध्वनि से संचालित होने वाले लाउडस्पीकरों को तत्काल हटाया जाएगा. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज महाकुंभ; सौ रुपये में एक दिन के लिए आश्रय स्थल में मिलेगा ठिकाना, शौचालय-स्नानघर की सुविधा भी मिलेगी

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर बाबा की पुकार-'चाय तो पिला दो, तुलसी पत्ती डालकर', रात में झांसी की सड़कों पर निकले धीरेंद्र शास्त्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.