वाराणसी : रोहनिया इलाके में एक शादी समारोह के दौरान युवक ने 6 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप किया. घटना सोमवार रात की है. रेप के बाद आरोपी मासूम को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया. परिजनों को बच्ची बदहवास और लहूलुहान हालात में मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक सोमवार रात रोहनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह था. बारात की आतिशबाजी देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचे थे. इसमें 6 साल की एक बच्ची भी शामिल थी. बारात में आया एक युवक बच्ची को चाॅकलेट देने के बहाने बाइक पर बैठाकर लेता गया.
गांव के बाहर रेलवे क्रॉसिंग के तरफ झाड़ियों में ले जाकर उसनी बच्ची से गंदी हरकत की. इसके बाद उसे झाड़ियों में छोड़कर चला गया. बाद में बच्ची को खोजते हुए परिजन पहुंचे तो मासूम लहूलुहान और अचेत अवस्था में मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी.
एडिशनल सीपी और एडीसीपी महिला अपराध मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवार का बयान लिया. इंस्पेक्टर रोहनिया ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर देर रात ही कार्रवाई शुरू करते हुए केस दर्ज कर लिया गया. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी का कहना है कि आरोपी चौबेपुर के अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शादी समारोह में आया था. बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.