चंडीगढ़ : हरियाणा में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है.
पुलिसकर्मियों के ऑन ड्यूटी मोबाइल चलाने पर रोक : हरियाणा के पुलिस हेडक्वार्टर से जारी आदेश के मुताबिक हरियाणा में अब ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन समेत बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल और बाकी इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन उपकरणों का इस्तेमाल करने से पुलिसकर्मियों का ध्यान भटकता है जिससे लोगों की सुरक्षा को खतरा रहता है और लोगों के मन में पुलिस की छवि भी खराब होती है.
ड्यूटी के दौरान रहेगी रोक : ऐसे में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल और बाकी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक का फैसला लिया गया है. पुलिसकर्मियों को अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देनी होगी. साथ ही ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा और इसे रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा. जरूरत पड़ने पर पुलिसकर्मी अपने प्रभारी के नंबर के जरिए परिजनों से बात कर सकेंगे.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : दिलजीत दोसांझ को दी गई हिदायत, दारू वाले गाने ना बजे, बच्चों को स्टेज पर ना बुलाएं
ये भी पढ़ें : हरियाणा CM की अपराधियों को सीधी चेतावनी, "सलाखों में या अस्पतालों में रहोगे, छोड़ूंगा नहीं"
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम क्लब ब्लास्ट की गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी, लिखा- कान खोलने के लिए छोटा सा डेमो था