ETV Bharat / state

हिमाचल में इस दिन से हटेगी शिक्षकों के तबादले पर रोक, 8 महीने के लिए बंद है ट्रांसफर - TEACHERS TRANSFER BAN HIMACHAL

हिमाचल में 8 महीनों के लिए शिक्षकों की ट्रांसफर पर रोक लगी हुई है जो अब जल्द ही हटने वाली है. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 8:00 PM IST

शिमला: हिमाचल में शिक्षकों को तबादले के लिए तीन महीने का और इंतजार करना होगा. प्रदेश में सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक नए साल में 31 मार्च को हटेगी. ऐसे में शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों की सामान्य ट्रांसफर एक अप्रैल से हो सकेगी. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद ही शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग 20 से 25 दिन के लिए ही रोक हटाएगा जिसके लिए अभी से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वहीं, शिक्षकों का सामान्य तबादला भी इतनी आसानी के साथ नहीं होगा. शिक्षा विभाग स्कूलों में तैनात शिक्षकों की संख्या के आधार पर ही तबादले का फैसला लेगा ताकि जिस स्कूल से तबादला हो रहा है वहां पर शिक्षक का कोई पद खाली ना रह जाए. ऐसे में शिक्षकों की ट्रांसफर से छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसके लिए पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद ही तबादला आदेश जारी किए जाएंगे. वहीं, एक बार तबादला हो जाने के बाद शिक्षकों को तय समय में अपनी नियुक्ति देनी होगी. इसके बाद दोबारा तबादलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री
रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (फाइल फोटो)

25 जुलाई को लगी थी तबादलों पर रोक

हिमाचल में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार ने शैक्षणिक सत्र के बीच में शिक्षकों का तबादला ना करने का निर्णय लिया था. प्रदेश सरकार ने 25 जुलाई को शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाई थी जिसके लिए मंत्रिमंडल में इस पर विस्तृत चर्चा की गई थी. इसके बाद रोक लगाने का निर्णय लिया गया था. वहीं, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी सख्ती दिखाते हुए सरकार को बीच सत्र में तबादले ना करने की हिदायत दी थी.

बच्चों की पढ़ाई ना हो बाधित

बता दें कि सरकारी विभागों में शिक्षकों का सबसे बड़ा कैडर है. राज्य के सरकारी स्कूलों में 80 हजार शिक्षक हैं. ऐसे में सबसे अधिक तबादले भी शिक्षकों के ही होते हैं. इसको देखते हुए बार-बार ट्रांसफर होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी. इसको देखते हुए सरकार ने बीच शैक्षणिक सत्र में तबादलों पर रोक लगाने का निर्णय लिया था.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए बीच सत्र में शिक्षकों के तबादलों पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसे 31 मार्च को हटाया जाएगा. ऐसे में एक अप्रैल से शिक्षकों के सामान्य तबादले हो सकेंगे. इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 19 दिन में हिमाचल में 96 हजार गाड़ियों ने दी अटल टनल में दस्तक, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

शिमला: हिमाचल में शिक्षकों को तबादले के लिए तीन महीने का और इंतजार करना होगा. प्रदेश में सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के तबादले पर लगी रोक नए साल में 31 मार्च को हटेगी. ऐसे में शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों की सामान्य ट्रांसफर एक अप्रैल से हो सकेगी. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद ही शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग 20 से 25 दिन के लिए ही रोक हटाएगा जिसके लिए अभी से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वहीं, शिक्षकों का सामान्य तबादला भी इतनी आसानी के साथ नहीं होगा. शिक्षा विभाग स्कूलों में तैनात शिक्षकों की संख्या के आधार पर ही तबादले का फैसला लेगा ताकि जिस स्कूल से तबादला हो रहा है वहां पर शिक्षक का कोई पद खाली ना रह जाए. ऐसे में शिक्षकों की ट्रांसफर से छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो, इसके लिए पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद ही तबादला आदेश जारी किए जाएंगे. वहीं, एक बार तबादला हो जाने के बाद शिक्षकों को तय समय में अपनी नियुक्ति देनी होगी. इसके बाद दोबारा तबादलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.

रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री
रोहित ठाकुर, शिक्षा मंत्री (फाइल फोटो)

25 जुलाई को लगी थी तबादलों पर रोक

हिमाचल में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार ने शैक्षणिक सत्र के बीच में शिक्षकों का तबादला ना करने का निर्णय लिया था. प्रदेश सरकार ने 25 जुलाई को शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाई थी जिसके लिए मंत्रिमंडल में इस पर विस्तृत चर्चा की गई थी. इसके बाद रोक लगाने का निर्णय लिया गया था. वहीं, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने भी सख्ती दिखाते हुए सरकार को बीच सत्र में तबादले ना करने की हिदायत दी थी.

बच्चों की पढ़ाई ना हो बाधित

बता दें कि सरकारी विभागों में शिक्षकों का सबसे बड़ा कैडर है. राज्य के सरकारी स्कूलों में 80 हजार शिक्षक हैं. ऐसे में सबसे अधिक तबादले भी शिक्षकों के ही होते हैं. इसको देखते हुए बार-बार ट्रांसफर होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी. इसको देखते हुए सरकार ने बीच शैक्षणिक सत्र में तबादलों पर रोक लगाने का निर्णय लिया था.

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए बीच सत्र में शिक्षकों के तबादलों पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसे 31 मार्च को हटाया जाएगा. ऐसे में एक अप्रैल से शिक्षकों के सामान्य तबादले हो सकेंगे. इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 19 दिन में हिमाचल में 96 हजार गाड़ियों ने दी अटल टनल में दस्तक, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

Last Updated : Dec 31, 2024, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.