नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. कलेक्ट्रेट, हापुड़ चुंगी और आईडीसी फ्लाईओवर पर कई बार भीषण जाम लग जाता है. दरअसल कलेक्ट्रेट कोर्ट और पुलिस आयुक्त कार्यालय के चलते बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. कई बार जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ जाती है. अब इस मार्ग को जाम मुक्त बनाने के लिए यातायात पुलिस ने रणनीति तैयार की है.
एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह ने बताया, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाए रखने और जाम को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 2 सितंबर, 2024 से सुबह 7:00 से रात 10:00 बजे तक पुराना बस अड्डा से डासना फ्लाईओवर वाया आरडीसी फ्लाईओवर, पुलिस आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट कट, हापुड़ चुंगी, पुलिस लाइन, गोविंदपुरम चौकी पर ई रिक्शा का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.
जाम से निजात: माना जा रहा है कि इस रूट पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित होने के बाद लोगों को काफी हद तक जाम से निजात मिलेगी. हालांकि रात 10:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक इस रोड पर ई-रिक्शा का संचालन हो सकेगा. गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध: उधर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यदि कोई दोपहिया वाहन एक्सप्रेसवे पर जाता है तो उसका बीस हजार रुपये का चालान किया जाएगा. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने यह जानकारी दी थी. वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में तमाम ऐसे स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है जहां पर जाम की समस्या है.
यह भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों की प्रताड़ना से परेशान ई-रिक्शा चालक ने की आत्महत्या, मैनेजर सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
इन स्थानों को किया जा रहा चिह्नित: हाल ही में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा था कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध है. ऐसे तमाम स्थानों को चिह्नित करने के बाद ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी ब्लैक स्पॉटस को चिह्नित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 में शुरू होंगी उड़ानें, एनसीआर सहित इन राज्यों को होगा फायदा