आगरा : ताजनगरी में इंदौर की तर्ज पर संजय प्लेस में बन रहे नाइट बाजार पर रोक लगा दी गई है. व्यापारियों ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आगरा मेयर हेमलता दिवाकर ने निरीक्षण किया. इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी गई. संजय प्लेस के व्यापारियों ने नाइट बाजार बनने से पार्किंग को लेकर होने वाली परेशानियां बताई थीं. इसके बाद मेयर ने अपर नगर आयुक्त को काम रुकवाने के निर्देश दिए.
ताजनगरी में पर्यटन और नाइट टूरिज्म को बढ़ाने के लिए नगर निगम की ओर से इंदौर की तर्ज पर नाइट बाजार बनाया जा रहा था. जिससे शहर का जायका सैलानियों को एक जगह पर मिल सके. संजय प्लेस में नाइट बाजार विकसित किया जा रहा था. योजना यह थी कि सरकारी दफ्तर शाम को बंद हो जाते हैं. उनके पार्किंग स्थल पर अस्थायी दुकानें लगाई जानी थीं. इसके तहत शहर के कलाकारों को भी प्लेटफॉर्म देने की योजना थी. हैंडीक्राफ्ट के साथ ही स्टोन हैंडीक्राफ्ट, जरदोजी आर्ट, इनले वर्क को प्रमोट करना था. नाइट बाजार के लिए कुछ स्थायी और कुछ अस्थायी निर्माण कराए जा रहे थे. नाइट बाजार के लिए बोर्ड तक लगा दिए गए थे.
व्यापारियों ने मेयर से की थी मुलाकात : बता दें कि संजय प्लेस के व्यापारी गुरुवार को मेयर हेमलता दिवाकर से मिले. उन्हें अपनी पीड़ा बताई. व्यापारियों की अपील पर मेयर हेमलता दिवाकर ने संजय प्लेस का निरीक्षण किया. संजय प्लेस के व्यापारियों ने पार्किंग एरिया में बनाए जा रहे नाइट बाजार से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. व्यापारियों ने कहा कि संजय प्लेस को कई साल पहले व्यवस्थित तरीके से बनाया गया था. दुकानों के आगे पार्किंग स्थल पर दोपहर में दुकानदार और ग्राहक के साथ ही रात में संजय प्लेस स्थित अपार्टमेंट के निवासी अपने वाहन पार्क करते हैं. पार्किंग स्थलों पर नाइट बाजार लगेंगे तो वाहन कहां पर पार्क करेंगे. पार्किंग न होने पर परेशानी होगी.
निरीक्षण के बाद दिए निर्देश : व्यापारियों की मांग पर मेयर हेमलता दिवाकर ने निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव व अन्य अधिकारियों को व्यापारियों के हित में नाइट बाजार न लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि व्यापारियों का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा. सुनवाई होने से व्यापारियों में खुशी की लहर है. उन्होंने एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया. इस अवसर पर मेयर ने शहीद स्मारक के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने कुछ समय पहले ही बने नए शौचालय का भी निरीक्षण किया. उन्होंने व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज न करने की अपील भी की.
यह भी पढ़ें : बीएचयू में बनेगा डीएनए बैंक, संरक्षित किए जाएंगे 50 हजार से ज्यादा DNA, जानिए क्या होंगे फायदे