बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2025 तक रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान और पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया. इस आयोजन में बलौदाबाजार जिले के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार लेकर जिले का नाम रोशन किया.
बलौदाबाजार जिले के प्रतिभाशाली युवाओं ने मचाई धूम: जिला बलौदाबाजार भाटापारा के युवाओं ने राज्य स्तरीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. नारायण सेन, गौतम मिरि और परिवेश कन्नौजे ने विज्ञान मेला (सामूहिक श्रेणी) में दूसरा स्थान हासिल किया. प्राची पटेल, आदित्य साहू, तुकेश साहू, सुनील साहू और प्रदीप कुमार सेन ने कृषि उत्पाद श्रेणी में तृतीय स्थान हासिल किया.
सभी प्रतिभागियों को राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और खेलकूद मंत्री टंकराम वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस शानदार प्रदर्शन पर कलेक्टर दीपक सोनी और सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल ने भी बधाई दी.
जिले के युवाओं का यह प्रदर्शन हमें गर्व महसूस कराता है. ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानने और और बेहतर करने का अवसर मिलता है-दीपक सोनी, कलेक्टर, बलौदाबाजार
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में जिले के युवाओं ने मेहनत और समर्पण से भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया. यह युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और आने वाले समय में जिले से और भी प्रतिभाएं सामने आएंगी-प्रीति बंछोर, वरिष्ठ खेल अधिकारी
राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन : राज्य सरकार द्वारा युवाओं को अपने कौशल को प्रदर्शित करने और अपनी प्रतिभा को पहचाने जाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 60 सदस्यीय दल (प्रतिभागी और अधिकारी) ने भाग लिया.
राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतियोगिताएं: इस आयोजन में एकल लोकनृत्य, दलीय लोकनृत्य, एकल लोकगीत, दलीय लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता लेखन, एकल विज्ञान मेला, समूह विज्ञान मेला, हस्तशिल्प और कृषि उत्पाद जैसी विविध विधाओं में प्रतिभागियों ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया.