धमतरी : मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू मंगलवार को पहली बार धमतरी पहुंचे. तोखन साहू कांकेर दौरे के लिए जाते हुए धमतरी में रुके. इस दौरान तोखन साहू ने बलौदाबाजार कांड पर कांग्रेस के धरने को प्रोपोगेंडा करार दिया है.
"चुनाव में हार का खीझ निकाल रही कांग्रेस" : मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा, "देश की जनता ने नरेंद्र मोदी की सरकार को तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है. देश-विदेश में लोकप्रिय मोदी सरकार ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त डालने जा रही है. इसी के तहत कांकेर में कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें शामिल होने जा रहा हूं." तोखन साहू ने बलौदाबाजार घटना पर कांग्रेसियों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा हमला बोला है.
"आज से 6-7 महीने पहले जब विधानसभा का चुनाव हुआ तो कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को प्रदेश की जनता ने उखाड़ फेंका. लोकसभा का चुनाव आया तब भी भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे थे. जनता ने भूपेश बघेल को वापस पाटन भेज दिया. चुनाव में हार की खीझ निकालने के लिए कांग्रेस इस तरह की प्रोपोगेंडा रच रही है." - तोखन साहू, केंद्रीय राज्य मंत्री
प्रियंका गांधी के वायनाड से उपचुनाव लड़ने पर कसा तंज : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने प्रियंका गांधी के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर तंज कसते हुए इसे परिवारवाद करार दिया है. तोखन साहू ने कहा, "कांग्रेस में परिवारवाद है, दूसरी कोई सोंच ही नहीं है कांग्रेस के पास."
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने कांकेर के दौरे पर निकले थे. इस बीच धमतरी पहुंचने पर शहर के घड़ी चौक में भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई. केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत करने कलेक्टर-एसपी समेत व्यापारी संघ भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान पूर्व विधायक रंजना साहू, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, भाजपा के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.