बलौदा बाजार:बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बलौदा बाजार में 10 मई को हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से फरार था. बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
किशोर नावरंगे गिरफ्तार: दरअसल, 10 जून को विशेष समाज की ओर से धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किशोर नवरंगे ने ही किया था. इस दौरान हुई हिंसक घटना का मुख्य सरगना भी यही माना जा रहा है. हिंसा को भड़काने में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर नवरंगे के ही आह्वान पर प्रदेश और देश भर से लोग बलौदा बाजार पहुंचे थे. किशोर नवरंगे को 3 दिनों तक पुलिस रिमांड पर रखेगी. अब पुलिस मामले के मुख्य आरोपी के रूप में घटना को लेकर अहम खुलासे के लिए पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ आगजनी की घटना का मुख्य आयोजक किशोर नवरंगे गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोर नवरंगे भीम क्रांतिवीर नामक संगठन का है. पहले भी रेजीमेंट का जिला अध्यक्ष था. ये बलौदाबाजार की घटना में शामिल था. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस की टीम दबिश दे रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. अब तक 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.-अविनाश सिंह ठाकुर, एएसपी, बलौदा बाजार
बता दें कि हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है. वहीं, मुख्य आरोपी के पकड़े जाने से पुलिस को आगे की कार्रवाई में काफी मदद मिलेगी.