ETV Bharat / state

बलौदाबाजार हिंसा: भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नावरंगे गिरफ्तार - Balodabazar violence - BALODABAZAR VIOLENCE

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नावरंगे को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.

KISHORE NAVRANGE ARRESTED
किशोर नावरंगे गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 19, 2024, 10:33 PM IST

भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नावरंगे गिरफ्तार (ETV Bharat)

बलौदा बाजार:बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बलौदा बाजार में 10 मई को हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से फरार था. बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

किशोर नावरंगे गिरफ्तार: दरअसल, 10 जून को विशेष समाज की ओर से धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किशोर नवरंगे ने ही किया था. इस दौरान हुई हिंसक घटना का मुख्य सरगना भी यही माना जा रहा है. हिंसा को भड़काने में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर नवरंगे के ही आह्वान पर प्रदेश और देश भर से लोग बलौदा बाजार पहुंचे थे. किशोर नवरंगे को 3 दिनों तक पुलिस रिमांड पर रखेगी. अब पुलिस मामले के मुख्य आरोपी के रूप में घटना को लेकर अहम खुलासे के लिए पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ आगजनी की घटना का मुख्य आयोजक किशोर नवरंगे गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोर नवरंगे भीम क्रांतिवीर नामक संगठन का है. पहले भी रेजीमेंट का जिला अध्यक्ष था. ये बलौदाबाजार की घटना में शामिल था. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस की टीम दबिश दे रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. अब तक 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.-अविनाश सिंह ठाकुर, एएसपी, बलौदा बाजार

बता दें कि हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है. वहीं, मुख्य आरोपी के पकड़े जाने से पुलिस को आगे की कार्रवाई में काफी मदद मिलेगी.

छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा की साय सरकार: ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant Attacks BJP
बलौदाबाजार कांड, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा- "चुनाव में हार की खीझ निकालने कांग्रेस कर रही प्रोपोगेंडा" - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार घटना को लेकर गांधी मैदान में कांग्रेस का प्रदर्शन - Dhamtari Congress Protest

भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नावरंगे गिरफ्तार (ETV Bharat)

बलौदा बाजार:बलौदा बाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने भीम आर्मी क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को बुधवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बलौदा बाजार में 10 मई को हुई हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से फरार था. बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

किशोर नावरंगे गिरफ्तार: दरअसल, 10 जून को विशेष समाज की ओर से धरना प्रदर्शन और रैली का आयोजन किशोर नवरंगे ने ही किया था. इस दौरान हुई हिंसक घटना का मुख्य सरगना भी यही माना जा रहा है. हिंसा को भड़काने में अहम भूमिका निभाने वाले किशोर नवरंगे के ही आह्वान पर प्रदेश और देश भर से लोग बलौदा बाजार पहुंचे थे. किशोर नवरंगे को 3 दिनों तक पुलिस रिमांड पर रखेगी. अब पुलिस मामले के मुख्य आरोपी के रूप में घटना को लेकर अहम खुलासे के लिए पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा मामले में कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

बलौदाबाजार में घटित तोड़फोड़ आगजनी की घटना का मुख्य आयोजक किशोर नवरंगे गिरफ्तार कर लिया गया है. किशोर नवरंगे भीम क्रांतिवीर नामक संगठन का है. पहले भी रेजीमेंट का जिला अध्यक्ष था. ये बलौदाबाजार की घटना में शामिल था. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस की टीम दबिश दे रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. अब तक 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.-अविनाश सिंह ठाकुर, एएसपी, बलौदा बाजार

बता दें कि हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है. वहीं, मुख्य आरोपी के पकड़े जाने से पुलिस को आगे की कार्रवाई में काफी मदद मिलेगी.

छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा की साय सरकार: ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant Attacks BJP
बलौदाबाजार कांड, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा- "चुनाव में हार की खीझ निकालने कांग्रेस कर रही प्रोपोगेंडा" - Balodabazar Violence
बलौदाबाजार घटना को लेकर गांधी मैदान में कांग्रेस का प्रदर्शन - Dhamtari Congress Protest
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.