बलौदाबाजार: भाटापारा पुलिस ने बलौदाबाजार में हिंसा और आगजनी के मामले में 7 और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा समेत सात लोगों को अरेस्ट किया है. अब तक बलौदाबाजार हिंसा में कुल 145 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस वीडियो, फोटो, सीसीटीवी के आधार पर हिंसा में शामिल आरोपियों की पहचान कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस आम लोगों से किसी के बहकावे में आकर कोई भी गलत कदम ना उठाने की भी अपील कर रही है.
बलौदाबाजार में 10 जून को धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले और इस दौरान बलवा और आगजनी करने वाले आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं. पुलिस की टीम संभावित जगहों पर जाकर दबिश दे रही है. इस दौरान पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. राजकुमार डहरिया 25 साल निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
2. राहुल चेलक उम्र 25 साल निवासी ग्राम घुलघुल थाना लवन
3. सूर्यकांत वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गैतरा थाना सिटी कोतवाली
4. राहुल टंडन उम्र 36 साल निवासी ग्राम नेवई दुर्ग जिला दुर्ग
5. बुधराम कुर्रे उम्र 26 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
6. रमेश कुर्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
7. थानेश्वर बंजारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम बड़े मुनगी, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर
हिंसा के दौरान लूट की घटनाएं भी हुई: गिरफ्तार आरोपी में संयुक्त कार्यालय परिसर से एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो जाने वाला आरोपी राहुल टंडन भी शामिल है. आरोपी राहुल टंडन पूरे घटनाक्रम के दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो गया था. आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. भाटापारा पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.