ETV Bharat / state

स्कूल गेट के सामने नशे में धुत मिला प्राचार्य, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल - Balodabazar News - BALODABAZAR NEWS

छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हुई नहीं है कि शिक्षकों के नशे में स्कूल पहुंचने की घटना सामने आने लगी है. मंगलवार को बलौदाबाजार जिले के एक हाईस्कूल का प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आया और गेट के पास ही चादर ओढ़कर सो गया. ग्रामीणों ने नशे में टल्ली प्राचार्य महोदय का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है.

DRUNK PRINCIPAL OF BALODABAZAR
नशे में धुत प्राचार्य
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 5:30 PM IST

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होने वाली है. प्रदेश में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में राज्य सरकार लगातार जुटी है. लेकिन आए दिन शिक्षकों के शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचने की घटना सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक घटना बलौदाबाजार जिले से सामने आ रही है. नशे में धुत एक प्राचार्य स्कूल पहुंचा और गेट के सामने ही चादर ओढ़कर सो गया.

स्कूल गेट के सामने नशे में धुत मिला प्राचार्य : यह घटना बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल गिंदोला का है. मंगलवार को एक हाईस्कूल के प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब एक भी क्लास अटेंड नहीं कर पाए. इस बीच शराबी प्राचार्य गेट के सामने ही चादर ओढ़कर सो गया. इसकी खबर लगते ही गांववालों ने शराबी प्राचार्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हाईस्कूल प्राचार्य के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई है.

शिक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान : अभी नए शिक्षण सत्र की शुरुआत भी नहीं हुई है और स्कूल के मुखिया की ऐसी हरकतें सामने आ रही है. परमेश्वर सेन शासकीय हाईस्कूल गिंदोला में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है, जो आज स्कूल गेट के पास नशे में धुत मिला. इसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में वायरल किया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है. लोग कह रहे हैं कि जब स्कूल का मुखिया ही ऐसा हो फिर देश के नौनिहालों के भविष्य का क्या होगा. अब देखने वाली बात होगी कि ऐसे प्राचार्य पर शासन प्रशासन कड़ी कार्रवाई करती हैं या नहीं.

26 जून से खुलेंगे स्कूल : रविवार को छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की गई है. अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे. जिसके बाद 26 जून से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होगी.

राशन कार्ड का नहीं कराया ई-केवाईसी और नवीनीकरण, तो हो जाएं सावधान ! इस तारीख से नहीं मिलेगा राशन - Ration Card Update
गर्मी ने सुखा दी हरी भरी थाली, जानिए क्यों हुआ सब्जियों का पारा हाई - Vegetable prices increased
छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने - TOP Picnic Spot in Chhattisgarh

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होने वाली है. प्रदेश में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में राज्य सरकार लगातार जुटी है. लेकिन आए दिन शिक्षकों के शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचने की घटना सामने आती रहती हैं. ऐसी ही एक घटना बलौदाबाजार जिले से सामने आ रही है. नशे में धुत एक प्राचार्य स्कूल पहुंचा और गेट के सामने ही चादर ओढ़कर सो गया.

स्कूल गेट के सामने नशे में धुत मिला प्राचार्य : यह घटना बलौदाबाजार विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल गिंदोला का है. मंगलवार को एक हाईस्कूल के प्राचार्य शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब एक भी क्लास अटेंड नहीं कर पाए. इस बीच शराबी प्राचार्य गेट के सामने ही चादर ओढ़कर सो गया. इसकी खबर लगते ही गांववालों ने शराबी प्राचार्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हाईस्कूल प्राचार्य के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई है.

शिक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान : अभी नए शिक्षण सत्र की शुरुआत भी नहीं हुई है और स्कूल के मुखिया की ऐसी हरकतें सामने आ रही है. परमेश्वर सेन शासकीय हाईस्कूल गिंदोला में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है, जो आज स्कूल गेट के पास नशे में धुत मिला. इसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में वायरल किया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है. लोग कह रहे हैं कि जब स्कूल का मुखिया ही ऐसा हो फिर देश के नौनिहालों के भविष्य का क्या होगा. अब देखने वाली बात होगी कि ऐसे प्राचार्य पर शासन प्रशासन कड़ी कार्रवाई करती हैं या नहीं.

26 जून से खुलेंगे स्कूल : रविवार को छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की गई है. अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे. जिसके बाद 26 जून से नए शिक्षण सत्र की शुरुआत होगी.

राशन कार्ड का नहीं कराया ई-केवाईसी और नवीनीकरण, तो हो जाएं सावधान ! इस तारीख से नहीं मिलेगा राशन - Ration Card Update
गर्मी ने सुखा दी हरी भरी थाली, जानिए क्यों हुआ सब्जियों का पारा हाई - Vegetable prices increased
छत्तीसगढ़ के खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, वर्ल्ड पिकनिक डे पर जरूर जाइए घूमने - TOP Picnic Spot in Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.