बालोद: नगरीय निकाय चुनाव का रण जारी है. बालोद जिले में एक ऐसे पार्षद प्रत्याशी है जो लगातार चार बात जीत चुके हैं. इस बार के निकाय चुनाव में अगर ये जीत जाते हैं तो इनके नाम लगातार पांचवीं बार जीतने का रिकॉर्ड बन जाएगा.
वार्ड 2 से चार बार के पार्षद है कमलेश सोनी: कमलेश सोनी बालोद नगर पालिका के वार्ड 2 से लगातार चार बार पार्षद रह चुके हैं. अब पांचवी बार चुनाव मैदान में खड़े हैं. कमलेश सोनी का दावा है कि इस बार भी वह पार्षद चुनाव जीतकर जनता की सेवा करेंगे.
जनता का मिला समर्थन: कमलेश सोनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि लगातार उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है. सोनी ने बीजेपी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी हमेशा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका देती है और जनता उस पर मोहर लगाती है. वार्ड 2 से पार्षद प्रत्याशी और चार बार के पार्षद कमलेश सोनी ने कहा कि इस बार भी वे चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार बालोद नगर पालिका का 10 साल का सूखा खत्म होने वाला है. नगर पालिका के 20 वार्डों में भाजपा के ही पार्षद चुने जाएंगे. विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि 10 साल नगर पालिका में कोई काम नहीं हुआ. 11 फरवरी को भारी मतों से कमल फूल पर मोहर लगेगी.
बता दें कि बालोद के कई वार्ड में कई ऐसे पार्षद है जिन्हें दोबारा मौका दिया गया है. अनिल यादव और उनकी पत्नी दो दो बार चुनाव लड़कर जीतने का रिकॉर्ड है. यादव दंपत्ति भी लगातार 4 बार से पार्षद हैं. इसी तरह पार्षद रमेश मालेकर भी 4 बार पार्षद हैं लेकिन वे लगातार जीतने में नाकामयाब रहे.