बलियाः जिला अस्पताल के डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते पकड़े गये तो सिट्री मजिस्ट्रेट से अभद्रता की. इस दौरान टीम के साथ डॉक्टर की बीच सड़क पर नोकझोंक हुई. वहीं, डॉक्टर ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. फिलहाल टीम ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह लक्षकार ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायतें मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. डीएम के निर्देश पर गुरुवार को जिला मजिस्ट्रेट की टीम जिला अस्पताल रोड पर अवैध अल्ट्रासाउंड व सरकारी डाक्टरों के प्राईवेट प्रेक्टिस की चेक करने पहुंची थी. जिसमें जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर गौरव राय प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़कर कार्रवाई का निर्देश दे दिया. इस बात पर नाराज होकर डॉक्टर गौरव सिटी मजिस्ट्रेट से ही सड़क पर अभद्रता करना शुरू कर दिये. इस दौरान जिला प्रशासन मुरादाबाद के नारे लगाए.
सिटी मजिस्ट्रेट इद्रकान्त दिवेदी बताया कि जिलाधिकारी के यहां एक शिकायत मिली थी कि जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर ड्यूटी टाइम में उपलब्ध नहीं रहते हैं. वह अपने-अपने आवास या क्लीनिक पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीडीओ से जांच कराई. जिसमें पाया गया कि सरकारी डॉक्टर अपना अल्ट्रासाउंड और निजी क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिला अधिकारी और सीडीओ के निर्देश पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किया गया है. सील किए गए अल्ट्रासाउंड सेंटर डाक्यूमेंट प्रस्तुत करना होगा. अगर सही पाया गया तो सील खोल दिया जाएगा. वहीं, डॉक्टर गौरव राय द्वारा अभद्रता करने के सवाल पर सिटी में स्टेट ने कहा कि कारवाई होने पर कुछ लोग विरोध दर्ज करते हैं. डॉ. गौरव सरकारी कर्मचारी है, उनको अपनी बात तरीके से रखना चाहिए. लेकिन वे आम जनता की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिए. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी.