ETV Bharat / state

शिवपाल के बयान PDA न बंटेगा न कटेगा पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का हमला, ये कहा - YOGI ADITYANATH PDA STATEMENT

Dayashankar Singh statement: PDA न बटेगा न कटेगा शिवपाल के बयान पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पलटवार किया है.

Etv Bharat
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 10:43 AM IST

बलिया: यूपी में बंटोगे तो कटोगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. योगी के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने आलोचना की थी.सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा था, कि PDA ना बटेगा ना कटेगा जो ऐसा करेगा, वह पिटेगा. सपा मंत्री के इस बयान पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पलटवार किया है.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, कि शिवपाल का परिवार लिमिटेड कंपनी है. उनके परिवार की डबलमेंट कंपनी कहां बटने वाली है. पूरे परिवार में ही सत्ता केंद्रित है. इसलिए, शिवपाल जी सही बोल रहे हैं, उनका कोई भी व्यक्ति अगर बटेगा तो निश्चित तौर पर वह कमजोर होगा. जब संयुक्त रूप से रहेगा चाहे वह परिवार हो, समाज हो, चाहे पार्टी हो, कोई भी व्यक्ति संयुक्त रहेगा, मिलकर रहेगा तो मजबूत रहेगा. इसलिए बाटोगे तो जरूर कटोगे.

शिवपाल यादव के बयान पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पलटवार (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़े-यूपी उपचुनाव; सपा के PDA के जवाब में बीजेपी ने खेला पिछड़े-दलित कार्ड, जानिए क्यों रुका सीसामऊ का टिकट

पीटने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने आगे कहा, कि यह जो बोल रहे हैं आने दीजिए मैदान में कौन पिता है, समय बताएगा. उनका समय बताएगा. समय पहले भी उनको बताया है, और आगे भी बताया.


वही परिवहन मंत्री ने जम्मू कश्मीर में नई सरकार के बनते आतंकवाद बढ जाने के सवाल पर कहा, कि दशको बाद लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में बहाल हुआ है. यह बहुत लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, तो ऐसे लोग चाहते हैं की अराजकता फैले. लेकिन, सरकार सचेत है. ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. ऐसे अपराधी भी बच नहीं सकते हैं. आप देखेंगे सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़े-प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर चलेगा बुलडोजर, PDA ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

बलिया: यूपी में बंटोगे तो कटोगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. योगी के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने आलोचना की थी.सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा था, कि PDA ना बटेगा ना कटेगा जो ऐसा करेगा, वह पिटेगा. सपा मंत्री के इस बयान पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पलटवार किया है.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, कि शिवपाल का परिवार लिमिटेड कंपनी है. उनके परिवार की डबलमेंट कंपनी कहां बटने वाली है. पूरे परिवार में ही सत्ता केंद्रित है. इसलिए, शिवपाल जी सही बोल रहे हैं, उनका कोई भी व्यक्ति अगर बटेगा तो निश्चित तौर पर वह कमजोर होगा. जब संयुक्त रूप से रहेगा चाहे वह परिवार हो, समाज हो, चाहे पार्टी हो, कोई भी व्यक्ति संयुक्त रहेगा, मिलकर रहेगा तो मजबूत रहेगा. इसलिए बाटोगे तो जरूर कटोगे.

शिवपाल यादव के बयान पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पलटवार (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़े-यूपी उपचुनाव; सपा के PDA के जवाब में बीजेपी ने खेला पिछड़े-दलित कार्ड, जानिए क्यों रुका सीसामऊ का टिकट

पीटने के सवाल पर परिवहन मंत्री ने आगे कहा, कि यह जो बोल रहे हैं आने दीजिए मैदान में कौन पिता है, समय बताएगा. उनका समय बताएगा. समय पहले भी उनको बताया है, और आगे भी बताया.


वही परिवहन मंत्री ने जम्मू कश्मीर में नई सरकार के बनते आतंकवाद बढ जाने के सवाल पर कहा, कि दशको बाद लोकतंत्र जम्मू कश्मीर में बहाल हुआ है. यह बहुत लोगों को पसंद नहीं आ रहा है, तो ऐसे लोग चाहते हैं की अराजकता फैले. लेकिन, सरकार सचेत है. ऐसे लोगों के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे. ऐसे अपराधी भी बच नहीं सकते हैं. आप देखेंगे सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़े-प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर चलेगा बुलडोजर, PDA ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.