मथुरा : भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदाऊ महाराज का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बलदेव क्षेत्र में स्थित दाऊजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है. ठाकुर जी का प्रिय भोग माखन और मिश्री भी लगाया गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये. वहीं 11 सितंबर को सुबह 4:00 बजे राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.
ब्रज के राजा दाऊजी महाराज का जन्मोत्सव : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 13 दिन बाद बड़े भाई भगवान बलदाऊ महाराज का जन्मोत्सव ब्रज में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बलदेव क्षेत्र में स्थित बलदाऊ महाराज के मंदिर प्रांगण में सुबह दाऊजी महाराज का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक किया गया. अभिषेक के बाद उन्हें नवरत्न हीरे जवाहरात सोने-चांदी के आभूषण धारण कराए गए. मंदिर प्रांगण में ढोल नगाड़े के साथ श्रद्धालु नाच रहे थे. दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को हल्दी और दही का प्रसाद बांटा गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए थे.
11 सितंबर को राधा अष्टमी : ब्रज में भगवान बलदाऊ महाराज के जन्मोत्सव के बाद राधा अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. श्री लाडली की महारानी राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में राधा अष्टमी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं. राधा अष्टमी पर दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने का अनुमान जिला प्रशासन द्वारा लगाया जा रहा है. श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए एकल मार्ग की व्यवस्था की गई है. 11 सितंबर को सुबह 4:00 बजे राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा.