सीतापुर : जिले के मिश्रिख में इन दिनों मेला लगा है. मेले में मौत का कुआं है. स्टंटबाज इसमें बाइक और कार दौड़ाते हैं. इसमें एक युवक बाइक से स्टंट कर रहा था. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया. गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत के कुएं में मौत का लाइव नजारा देख लोग सहम गए. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण साथियों ने शव को बाहर निकाला.
महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि पर चौरासी कोसी परिक्रमा 24 मार्च को बुड़की स्नान के साथ समाप्त हो गया है. अब यह धार्मिक मेला चल रहा है. यह 7 अप्रैल तक चलेगा. पीलीभीत जिले के थाना पूरनपुर निवासी आशिक अली (40) पुत्र इबरार अपनी मोटरसाइकिल से बुधवार को स्टंट दिखा रहा था.
इस दौरान बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह नीचे गिर गया. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त काफी संख्या में लोग मौत के कुएं शो का लुत्फ उठा रहे हैं. हादसे में आशिक अली गंभीर रूप से घायल हो गया. साथियों ने उसे सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख पहुंचाया.
यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के साथियों ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना होने के बावजूद पुलिस काफी देर से पहुंची. इस पर साथियों ने ही आशिक अली का शव बाहर निकाला. मेला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की लापरवाही खुलकर सामने आ गई. वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश श्रीवास्तव के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव पहला चरणः 8 सीटों के लिए 155 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक