ETV Bharat / state

बालाघाट में रात के अंधेरे में चल रहा खूनी खेल, पलक झपकते होता है शिकार, दहशत में जिंदगी - BALAGHAT GOATS MURDER - BALAGHAT GOATS MURDER

बालाघाट में बीते 1 माह से खूनी खेल चल रहा है. पूरे गांव के लोग दहशत में जी रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में ये जानवर बकरियों का शिकार करता है. अब तक करीब 60 बकरियों का शिकार कर चुका है. इस जानवर की खासियत है कि ये सिर्फ खून पीता है, मांस को छूता तक नहीं है.

BALAGHAT MURDER OF GOATS
बालाघाट में रात के अंधेरे में खूनी खेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 1:52 PM IST

बालाघाट: एक ऐसा जानवर जो सिर्फ और सिर्फ खून का प्यासा हैं. रफ्तार इतनी तेज की खून पीने के बाद पलक झपकते ही मानो गायब हो जाता है. रात के अंधेरे में बकरियों की रहस्यमयी तरीके से मौत का अजब-गजब मामला एमपी के बालाघाट से सामने आया है. जहां रात के अंधेरे में अचानक कोई आता है और बकरियों का खून पीकर चला जाता है. मांस को हाथ तक नहीं लगाता है और सुबह जब मालिक उठता है, तो उन्हें बकरे और बकरियों की डेड बॉडी मिलती है. वह जानवर कौन सा है, ग्रामीण इससे अनजान हैं. मामला बालाघाट जिले के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसके बाद से बकरी पालने वालों दहशत में हैं.

बालाघाट में रात के अंधेरे में चल रहा खूनी खेल (ETV Bharat)

बीते एक माह से घट रही घटनाएं

ग्रामीण बताते हैं कि "रात के अंधेरे में उस जानवर को देखने के लिए चौक-चौराहों और घर में पहरेदारी करते हैं, फिर भी आंखों से ओझल होकर वह बकरियों का शिकार कर खून पी जाता है. यह सिलसिला आज से नहीं करीब एक माह से चल रहा है. यह खौफनाक घटना शहर से सटे ग्राम नैतरा की है. जानवरों का शिकार कौन सा जानवर कर रहा है, ग्रामीण अब भी इससे अंजान हैं.

60 बकरियों को बनाया निशाना

ग्राम नैतरा में करीब एक माह में अदृश्य जानवर ने घरों में बंद करीब 60 बकरा-बकरियों का शिकार कर चुका है. जिसके बाद ग्रामीण पशु पालक दहशत में रात गुजार रहे हैं. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. वन विभाग भी इस अंजान जानवर को तलाश नहीं कर पा रहा है. कुछ ग्रामीण इस अदृश्य जानवर को जंगली कुत्ता, तो कुछ तेंदुआ बता रहे हैं. फिलहाल इस जानकार को अब तक किसी ने देखा नहीं है.

रात 1 से 3 बजे के बीच चुनता है शिकार

ग्रामीण अमित लिल्हारे का कहना है कि " ग्राम नैतरा के चारों ओर करीब 5 किमी दूर तक कोई जंगल नहीं है, वह शहर से लगा हुआ ग्राम है. बीते जुलाई के महीनें से इस गांव में खूनी खेल शुरू हुआ और आज भी किसी न किसी रात में खूंखार जानवर बकरी का शिकार कर खून पी जाता है. शिकारी जानवर रात 1 से 3 बजे के बीच घरों की तलाशी शुरू कर देता है और जब कोई ग्रामीण बकरियों के पास नहीं दिखाई देता है, तो वह हमला कर खून पी जाता है. अब तक दर्जनों घरों से 60 से ज्यादा बकरा-बकरी का शिकार कर चुका है."

गांव में ग्रामीण कर रहे पहरेदारी

जिन पशु पालकों की बकरियों को जानवर ने अपना शिकार बनाया है, वो काफी परेशान व डरे हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है. गांव के अन्य पशु पालकों ने बताया कि खूंखार अदृश्य जानवर की वजह से गांव में युवक रात में चौक-चौराहों पर लाठी डंडे लेकर पहरेदारी करते हैं, तो बुजुर्ग अपनी बकरियों की देखरेख के लिए घरों में जागते रहते हैं. दहशत की वजह से पशु पालक अपने पक्के टाइल्स वाले मकान में बकरियों को रख रहे हैं. फिर भी खून का प्यासा खूंखार जानवर युवकों व बुजुर्गो की आंखों से ओझल होकर बकरियों का शिकार किसी न किसी रात को कर ही देता है.

ये जानवर खून पीता है पर मांस नहीं खाता

जानवर ने अब तक जितनी बकरियों का शिकार किया है, उसमें यह बड़ी बात सामने आई है, कि जानवर रात में ही शिकार करता है और सिर्फ खून पीता है, मांस को मुंह तक नहीं लगाता है. देवकी बाई उईके ने बताया कि "उनकी 5 बकरियों के साथ भी ऐसी घटना घटी है. जानवरों के शरीर और दीवार पर जंगली जानवर के नाखून और पंजों के निशान मिले हैं." जिसको लेकर लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि कहीं यह हिंसक जानवर लोगों को अपना शिकार न बना ले.

दहशत में गुजार रही रात

ग्रामीणों ने की माने तो खून का खेल खेलने वाला खूंखार जानकार कौन सा है. उसके बारे में कोई कुछ भी नहीं जानते है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि "वन विभाग को सारी घटना की जानकारी देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कहते हैं, कि आप उस जानकार की फोटो लेकर हमें दो, तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित दिखाई पड़ रहें हैं. जिसके चलते लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. पूरे ग्रामीणों की रात दहशत में गुजर रही है.

यहां पढ़ें...

रिहायशी इलाके में तेंदुए की एंट्री, झाड़ियों में शिकार की तलाश में घूमते दिखा वन्यजीव

12 से अधिक लोगों का शिकार करने वाला खूंखार धरा गया, बंदरों के आतंक से मुक्त हुआ परासिया

वन विभाग के अधिकारी ने मुआवजे की बात कही

वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन का कहना है कि, "विगत 15 दिनों से नैतरा ग्राम में बकरियों को किसी जंगली जानवर द्वारा मारकर वैसे छोड़ दिया जाना बताया जा रहा है. यह सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई थी. इस मामले पर वरिष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मौका स्थल पर जाकर शिनाख्त की गई है. जांच के दौरान ये भी पता चला है कि जो पगमार्क होते हैं वो कुत्तों से मैच खा रहे हैं. फिर भी हमने ग्रामीणों को कहा है कि यदि कोई ऐसी सूचना मिलती है या फिर कोई प्रत्यक्ष दर्शी बता सकता है कि जंगली जानवर द्वारा ही मारा गया है. उसकी कोई फोटोग्राफ्स इत्यादि साक्ष्य मिलता है तो इसमें मुआवजा का भी प्रावधान है.

बालाघाट: एक ऐसा जानवर जो सिर्फ और सिर्फ खून का प्यासा हैं. रफ्तार इतनी तेज की खून पीने के बाद पलक झपकते ही मानो गायब हो जाता है. रात के अंधेरे में बकरियों की रहस्यमयी तरीके से मौत का अजब-गजब मामला एमपी के बालाघाट से सामने आया है. जहां रात के अंधेरे में अचानक कोई आता है और बकरियों का खून पीकर चला जाता है. मांस को हाथ तक नहीं लगाता है और सुबह जब मालिक उठता है, तो उन्हें बकरे और बकरियों की डेड बॉडी मिलती है. वह जानवर कौन सा है, ग्रामीण इससे अनजान हैं. मामला बालाघाट जिले के नवेगांव ग्रामीण थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसके बाद से बकरी पालने वालों दहशत में हैं.

बालाघाट में रात के अंधेरे में चल रहा खूनी खेल (ETV Bharat)

बीते एक माह से घट रही घटनाएं

ग्रामीण बताते हैं कि "रात के अंधेरे में उस जानवर को देखने के लिए चौक-चौराहों और घर में पहरेदारी करते हैं, फिर भी आंखों से ओझल होकर वह बकरियों का शिकार कर खून पी जाता है. यह सिलसिला आज से नहीं करीब एक माह से चल रहा है. यह खौफनाक घटना शहर से सटे ग्राम नैतरा की है. जानवरों का शिकार कौन सा जानवर कर रहा है, ग्रामीण अब भी इससे अंजान हैं.

60 बकरियों को बनाया निशाना

ग्राम नैतरा में करीब एक माह में अदृश्य जानवर ने घरों में बंद करीब 60 बकरा-बकरियों का शिकार कर चुका है. जिसके बाद ग्रामीण पशु पालक दहशत में रात गुजार रहे हैं. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. वन विभाग भी इस अंजान जानवर को तलाश नहीं कर पा रहा है. कुछ ग्रामीण इस अदृश्य जानवर को जंगली कुत्ता, तो कुछ तेंदुआ बता रहे हैं. फिलहाल इस जानकार को अब तक किसी ने देखा नहीं है.

रात 1 से 3 बजे के बीच चुनता है शिकार

ग्रामीण अमित लिल्हारे का कहना है कि " ग्राम नैतरा के चारों ओर करीब 5 किमी दूर तक कोई जंगल नहीं है, वह शहर से लगा हुआ ग्राम है. बीते जुलाई के महीनें से इस गांव में खूनी खेल शुरू हुआ और आज भी किसी न किसी रात में खूंखार जानवर बकरी का शिकार कर खून पी जाता है. शिकारी जानवर रात 1 से 3 बजे के बीच घरों की तलाशी शुरू कर देता है और जब कोई ग्रामीण बकरियों के पास नहीं दिखाई देता है, तो वह हमला कर खून पी जाता है. अब तक दर्जनों घरों से 60 से ज्यादा बकरा-बकरी का शिकार कर चुका है."

गांव में ग्रामीण कर रहे पहरेदारी

जिन पशु पालकों की बकरियों को जानवर ने अपना शिकार बनाया है, वो काफी परेशान व डरे हुए हैं. उनका कहना है कि उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है. गांव के अन्य पशु पालकों ने बताया कि खूंखार अदृश्य जानवर की वजह से गांव में युवक रात में चौक-चौराहों पर लाठी डंडे लेकर पहरेदारी करते हैं, तो बुजुर्ग अपनी बकरियों की देखरेख के लिए घरों में जागते रहते हैं. दहशत की वजह से पशु पालक अपने पक्के टाइल्स वाले मकान में बकरियों को रख रहे हैं. फिर भी खून का प्यासा खूंखार जानवर युवकों व बुजुर्गो की आंखों से ओझल होकर बकरियों का शिकार किसी न किसी रात को कर ही देता है.

ये जानवर खून पीता है पर मांस नहीं खाता

जानवर ने अब तक जितनी बकरियों का शिकार किया है, उसमें यह बड़ी बात सामने आई है, कि जानवर रात में ही शिकार करता है और सिर्फ खून पीता है, मांस को मुंह तक नहीं लगाता है. देवकी बाई उईके ने बताया कि "उनकी 5 बकरियों के साथ भी ऐसी घटना घटी है. जानवरों के शरीर और दीवार पर जंगली जानवर के नाखून और पंजों के निशान मिले हैं." जिसको लेकर लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि कहीं यह हिंसक जानवर लोगों को अपना शिकार न बना ले.

दहशत में गुजार रही रात

ग्रामीणों ने की माने तो खून का खेल खेलने वाला खूंखार जानकार कौन सा है. उसके बारे में कोई कुछ भी नहीं जानते है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि "वन विभाग को सारी घटना की जानकारी देने के बाद भी वन विभाग के अधिकारी कहते हैं, कि आप उस जानकार की फोटो लेकर हमें दो, तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिसको लेकर ग्रामीण चिंतित दिखाई पड़ रहें हैं. जिसके चलते लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं. पूरे ग्रामीणों की रात दहशत में गुजर रही है.

यहां पढ़ें...

रिहायशी इलाके में तेंदुए की एंट्री, झाड़ियों में शिकार की तलाश में घूमते दिखा वन्यजीव

12 से अधिक लोगों का शिकार करने वाला खूंखार धरा गया, बंदरों के आतंक से मुक्त हुआ परासिया

वन विभाग के अधिकारी ने मुआवजे की बात कही

वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेंद्र बिसेन का कहना है कि, "विगत 15 दिनों से नैतरा ग्राम में बकरियों को किसी जंगली जानवर द्वारा मारकर वैसे छोड़ दिया जाना बताया जा रहा है. यह सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राप्त हुई थी. इस मामले पर वरिष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मौका स्थल पर जाकर शिनाख्त की गई है. जांच के दौरान ये भी पता चला है कि जो पगमार्क होते हैं वो कुत्तों से मैच खा रहे हैं. फिर भी हमने ग्रामीणों को कहा है कि यदि कोई ऐसी सूचना मिलती है या फिर कोई प्रत्यक्ष दर्शी बता सकता है कि जंगली जानवर द्वारा ही मारा गया है. उसकी कोई फोटोग्राफ्स इत्यादि साक्ष्य मिलता है तो इसमें मुआवजा का भी प्रावधान है.

Last Updated : Aug 19, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.