साहिबगंज: जिले में बकरीद पर्व के अवसर पर सुबह सात बजे नमाज अता की गई. जिले के स्टेडियम रोड, बरहड़वा, राजमहल, महादेवगंज, कोदरजन्ना, मिर्जाचौकी, बोरियो समेत अन्य प्रखंडों के कब्रिस्तान में पुलिस प्रशासन की निगरानी में लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अता की.
छोटे-छोटे बच्चों ने भी नमाज अता की. लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी और अमन का पैगाम दिया. बकरीद के त्योहार को लेकर शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही. लोग जश्न मनाने में जुटे रहे. लोग एक-दूसरे के रिश्तेदारों के यहां पहुंचकर गले मिल रहे हैं और उपहार दे रहे हैं.
नमाज के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. निगरानी के लिए प्रशासनिक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा था. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी निगरानी कर रहे हैं. शहर के एलसी रोड, कुलीपाड़ा में पर्व मनाने वालों की आवाजाही शुरू हो गई है.
शांति समिति की बैठक में प्रशासन ने लोगों से पर्दे के पीछे कुर्बानी करने की अपील की है. एलसी रोड, कुलीपाड़ा, महादेवगंज व उधवा जैसे संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर सुबह से ही बल की तैनाती कर दी गई थी. जिले के सदर एसडीपीओ किशोर तर्की व सदर एसडीएम अंगारनाथ स्वर्णकार ने ईदगाह का निरीक्षण किया. नमाज अता होने तक सभी मौके पर ही डटे रहे.
यह भी पढ़ें: बकरीद को लेकर बकरी बाजार में रौनक, 5 हजार से 55 हजार तक के बकरे उपलब्ध
यह भी पढ़ें: रांची में बकरीद को लेकर सज गया बकरों का बाजार, डेढ़ लाख में बिका शेरा - Bakrid 2024