मेरठ : बहुजन समाज पार्टी पिछले डेढ़ साल से लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रही है और जल्द ही प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर देगी. यह जानकारी पार्टी के पश्चिमी यूपी के प्रभारी मुनकाद अली ने दी है. उन्होंने कहा कि आकाश आनंद को जिम्मेदारी मिलने के बाद से पार्टी के साथ युवा भी जुड़े हैं.
बसपा की प्रदेश में पूरी तैयारी : मायावती के सबसे विश्वसनीय लोगों में शुमार बीएसपी के वरिष्ठ नेता बाबू मुनकाद अली ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी की प्रदेश में पूरी तैयारी है. बीएसपी पूरी मजबूती से यूपी में चुनाव लड़ने जा रही है. जल्द ही प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी. पार्टी लगातार कैडर कैंप लगाकर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में लगी है. उन्होंने कहा कि पार्टी मुखिया मायावती ने आकाश आनंद को जबसे जिम्मेदारी दी है, तब से पार्टी की लगातार ताकत बढ़ रही है.
जल्द होगा प्रत्याशियों का एलान : उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी भले ही प्रदेश में अपनी जीत के लिए कोई भी दावा कर रही हो, लेकिन चुनावों के जो नतीजे आएंगे, उससे सभी जान लेंगे कि किसकी कैसी तैयारी रही है. बता दें कि बसपा मुखिया ने बाबू मुनकाद अली को आगरा और कानपुर का पार्टी का प्रभारी बनाया हुआ था. वहीं, हाल ही में मेरठ मंडल की भी जिम्मेदारी उन्हें दी थी. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि प्रदेश में कई दल अपने प्रत्याशी भी लोकसभा चुनावों में उतार चुके हैं. ऐसे में अब बीएसपी भी प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया में लगी है. उन्होंने कहा कि हालांकि कोई गठबंधन होगा या नहीं यह पार्टी सुप्रीमो तय करेंगी. लेकिन जल्द ही पार्टी के प्रत्याशियों का भी एलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बीएसपी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, यूपी में बनी चर्चा का विषय
यह भी पढ़ें : कांशीराम के लिए छलका पूर्व सीएम मायावती का दर्द, बोलीं- सरकार दे भारत रत्न