छतरपुर (मप्र) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'हिंदू जोड़ो यात्रा' करने जा रहे हैं. इस दौरान वे 10 दिनों में 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे, जिसे लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर लिए हैं. पदयात्रा में देशभर की जानीमानी हस्तियां शामिल होंगी और बागेश्वर धाम भी उनका आना होगा. इसे लेकर सागर संभाग से सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. एमपी से यूपी तक लगे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. वहीं छतरपुर पुलिस ने यात्रा से पहले रूट चार्ट भी जारी कर दिया है.
जातपात,छुआछूत खत्म करेंगे पं धीरेंद्र शास्त्री
देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार बाबा देश से जातपात, छुआछूत खत्म करने और हिन्दू को एक करने मैदान में उतरे हैं. इसके लिए उन्होंने 'हिन्दू जोड़ो पद यात्रा' का आगाज किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 29 नवंबर तक एक पद यात्रा निकालने वाले हैं. इस दौरान वे लगभग 160 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे. इस यात्रा में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री रोजाना 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलकर सफर तय करेंगे.
बाबा बागेश्वर की सुरक्षा में 600 से ज्यादा जवान
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिन्दू जोड़ो पद यात्रा को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तेद है. बाबा की यात्रा को लेकर सागर संभाग की पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया जाएगा, वहीं छतरपुर SP अगम जैन ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पैदल यात्रा में आनेजाने वालों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े इस लिए रूट चार्ट भी तैयार किया है. कुल मिलाकर 600 जवानों की तैनाती की बात कही जा रही है.
यात्रा के दौरान ऐसा रहेगा बाबा बागेश्वर का रूट
- 21 नवंबर बागेश्वरधाम से गंज टावर होते हुए कदारी फार्मेसी कॉलेज रात्रि विश्राम. (15 किलोमीटर चलेंगे)
- 22 नवंबर कादरी फार्मेसी कॉलेज से गठेवरा अंडर ब्रिज होते हुए छतरपुर शहर पेप्टिक टाउन रात्रि विश्राम. (17 किलोमीटर चलेंगे)
- 23 नवंबर पेप्टिक टाउन से मऊ सानिया महाराजा छत्रसाल स्मारक होते हुए नौगांव शांति कॉलेज रात्रि विश्राम. (21 किलोमीटर चलेंगे)
- 24 नवंबर शांति कॉलेज नौगांव से बड़ागांव टोल प्लाजा होते हुए देवरी रेस्टहाउस रात्रि विश्राम. (22 किलोमीटर चलेंगे)
- 25 नवंबर देवरी रेस्ट हाउस भदरवारा होते हुए ग्रामोदय मऊरानीपुर यूपी रात्रि विश्राम. (22 किलोमीटर चलेंगे)
- 26 नवंबर ग्रामोदय मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश से श्री राम कॉलेज बंगरा होते हुए श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी रात्रि विश्राम. (17 किलोमीटर)
- 27 श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी से सकरार होते हुए रेस्ट एरिया निवाड़ी रात्रि विश्राम. (17 किलोमीटर चलेंगे)
- 28 नवंबर रेस्ट एरिया निवाड़ी से बरुसागर होते हुए ओरछा तिराहा रात्रि विश्राम. (15.5 किलोमीटर चलेंगे)
- 29 ओरछा तिराहा से ओरछा धाम 8 किलोमीटर चलकर यात्रा पूरी करेंगे.
इस यात्रा को लेकर छतरपुर SP अगम जैन ने जानकारी देते हुए बताया, '' शुरू के चार दिन छतरपुर से यात्रा निकलेगी, जिसकी पूरी समीक्षा की जा रही है. सागर जोन ओर भोपाल से भी अतिरिक्त बल आ रहा है, करीब 600 से ज्यादा जवान रहेंगे.''