बगहाः बिहार के बगहा में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला. यहां दियारा पार खेती करने गये कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये. इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अचानक मौसम ने ली करवटः जानकारी के मुताबिक कई लोग खेती करने और चारा लाने के लिए गंडक पार दियारा गए हुए थे. इसी क्रम में अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर पड़ी. इसकी चपेट में आने से विनोद चौधरी और कृष्णावती देवी की मौत हो गयी. वहां मौजूद लोग दोनों को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक विनोद चौधरी नगर के वॉर्ड संख्या 25 गोड़िया पट्टी मोहल्ले के रहनेवाले थे जबकि कृष्णावती देवी वार्ड नंबर 16 के आनंदनगर की रहने वाली थीं.
दो महिलाओं का इलाज जारीः इस घटना में दो अन्य महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस घटना की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद अस्पताल में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
"प्रतिदिन किसान और मवेशी पालक दियारा की तरफ खेती करने और चारा लाने जाते हैं. इसी दौरान आज दोपहर अचानक गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई और ये दर्दनाक घटना घट गई."-दयाशंकर सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद, वार्ड 25
"बगहा के लिए यह एक बहुत दुःखदायी घटना है.दोनों मृतक नगर परिषद क्षेत्र के ही रहनेवाले थे. इनकी मौत से परिजनों को बहुत बड़ा सदमा पहुंचा है. परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा."-पप्पू गुप्ता, प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद् सभापति
ये भी पढ़ेंःघर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, बगहा में दुस्साहसिक हत्या से सनसनी - Women Shot Dead In Bagaha