ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- एथनॉल और बायोगैस प्लांट से बढ़ेगी किसानों की आय और युवाओं को मिलेगा रोजगार, यही है राम राज्य - बदायूं में बायोगैस प्लांट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बदायूं पहुंचे और यहां एचपीसीएल लिमिटेड के इथेनॉल एवं बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया. इसके अलावा 424 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 7:48 PM IST

बदायूं में मुख्यमंत्री ने किया एथनॉल एवं बायोगैस प्लांट का उद्घाटन. देखें खबर

बदायूं : दातागंज विधानसभा के सेंजनी ग्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एचपीसीएल लिमिटेड के इथेनॉल एवं बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही यहीं से प्रदेश में बनने वाले अन्य आठ बायोगैस प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 424 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस दौरान भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के बनने के बाद किसानों की पराली भी बिकने योग्य हो जाएगी. किसानों को उसका भी मूल्य मिलेगा. जिससे किसानों की आय दोगनी होगी.

सीएम ने कहा कि बदायूं का यह बायोगैस प्लांट पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन का परिणाम है. जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और तमाम लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा, यही राम राज्य है. सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भारत के गौरव की प्राण प्रतिष्ठा है. बदायूं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आठ अन्य जनपदों में भी इसी तरह के प्लांट लगाए जाने हैं. जिसमें सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा किसानों की आय भी बढ़ेगी. इन प्लांट से निकलने वाली खाद से जैविक खेती होगी. आज एक नया उत्तर प्रदेश दिखाई दे रहा है. सात साल पहले प्रदेश में सुरक्षा का संकट था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. लेकिन आज प्रदेश को नई पहचान मिल रही है. अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते. उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि गंगा एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली या लखनऊ जाने की दूरी मात्र तीन घंटे की रह जाएगी.

यह भी पढ़ें : CM Yogi ने बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- नेचुरल फार्मिंग को दीजिए बढ़ावा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मुख्यमंत्रियों ने देखा बायोगैस प्लांट

बदायूं में मुख्यमंत्री ने किया एथनॉल एवं बायोगैस प्लांट का उद्घाटन. देखें खबर

बदायूं : दातागंज विधानसभा के सेंजनी ग्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एचपीसीएल लिमिटेड के इथेनॉल एवं बायोगैस प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही यहीं से प्रदेश में बनने वाले अन्य आठ बायोगैस प्लांट का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 424 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस दौरान भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के बनने के बाद किसानों की पराली भी बिकने योग्य हो जाएगी. किसानों को उसका भी मूल्य मिलेगा. जिससे किसानों की आय दोगनी होगी.

सीएम ने कहा कि बदायूं का यह बायोगैस प्लांट पीएम मोदी के दूरदर्शी विजन का परिणाम है. जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और तमाम लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा, यही राम राज्य है. सीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भारत के गौरव की प्राण प्रतिष्ठा है. बदायूं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के आठ अन्य जनपदों में भी इसी तरह के प्लांट लगाए जाने हैं. जिसमें सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा किसानों की आय भी बढ़ेगी. इन प्लांट से निकलने वाली खाद से जैविक खेती होगी. आज एक नया उत्तर प्रदेश दिखाई दे रहा है. सात साल पहले प्रदेश में सुरक्षा का संकट था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. लेकिन आज प्रदेश को नई पहचान मिल रही है. अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते. उन्होंने जनपदवासियों से कहा कि गंगा एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली या लखनऊ जाने की दूरी मात्र तीन घंटे की रह जाएगी.

यह भी पढ़ें : CM Yogi ने बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- नेचुरल फार्मिंग को दीजिए बढ़ावा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मुख्यमंत्रियों ने देखा बायोगैस प्लांट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.