बरेली : एक युवक ने डायल 112 पर फोन कर सीएम योगी आदित्यनाथ को 26 जनवरी को गोली मारने की धमकी दी. उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी गाली-गलौज की. घटना मंगलवार की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है. उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के धोरेरा माफी गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने मंगलवार की शाम को डायल 112 पर कॉल किया. उसने बताया कि उसका दोस्त पुष्पेंद्र उसकी बाइक लेकर चला गया है, वह वापस नहीं लौटा. थाने की पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) ने अनिल को मामले की जानकारी के लिए कॉल किया तो उसने बताया कि रात के 9 बजे हैं, वह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बैठा है.
यह भी पढ़ें : आगरा एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बातचीत के दौरान वह पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उसने फिर से डायल 112 पर फोन कर इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक और पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद फोन काट दिया. देर रात उसने फिर से फोन कर 26 जनवरी को सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दे डाली.
इसके बाद फोन बंद कर लिया. इज्जत नगर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें : संभल शाही जामा मस्जिद केस; हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवती ने किया पोस्ट