ETV Bharat / state

बिहार में ठंड का रेलवे पर दिखा असर, समस्तीपुर रेल डिवीजन की प्रमुख ट्रेनें 12 से 20 घंटे लेट

Samastipur News: बिहार ठंड के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है. इसका असर खासकर ट्रेनों पर ज्यादा दिख रहा है. लंबी दूरी की ट्रेनें 10 से 20 घंटे लेट चल रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में ठंड का रेलवे पर दिखा असर
बिहार में ठंड का रेलवे पर दिखा असर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 5:31 PM IST

समस्तीपुरः बिहार में ठंड व कुहासे का असर रेलवे पर देखने को मिला रहा है. मौसम का हाल ऐसा है कि समस्तीपुर रेल डिवीजन से खुलने वाली लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें 12 से 20 घंटे देरी से चल रही है. बहरहाल ट्रेनों के लेट लतीफी का खामियाजा यात्री को उठाना पड़ रहा है. समस्तीपुर जंक्शन समेत डिवीजन के कई प्रमुख स्टेशनों पर यात्री ट्रेन पकड़ने को लेकर कई-कई घंटे इंतजार कर रहे हैं.

दिल्ली से आने वाली ट्रेनें लेटः सबसे अधिक समस्या डाउन लाइन में दिल्ली से लौटने वाली ट्रेनों की है. इस डिवीजन की प्रमुख ट्रेनों मे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बीते कुछ दिनों से 12 से 20 घंटे देरी से समस्तीपुर पहुंच रही. दरभंगा-दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का हाल ऐसा ही है. जाहिर सी बात है कि इस डिवीजन की कई प्रमुख डाउन ट्रेनों के लेट होने से अप लाइन पर भी इसका खासा असर दिख रहा.

यात्रियों को परेशानीः समस्तीपुर जंक्शन की बात करें तो पूछताछ काउंटर के बाहर यात्रियों की भीड़ जुटी है. दरअसल, ट्रेनों से संबंधित सही जानकारी नहीं मिलने से यात्री खासा परेशान हो रहे हैं. समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव की माने तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर दिख रहा है. डाउन ट्रेन कई घंटे लेट चल रही. वैसे इस डिवीजन अंतर्गत ट्रेनों के परिचालन को तय वक्त पर चलाने को लेकर पूरी गंभीरता से अमल हो रहा.

कई ट्रेनें रद्दः गौरतलब है कि डाउन लाइन में सिर्फ समस्तीपुर रेल डिवीजन की प्रमुख ट्रेनें ही लेट नहीं है. समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली वैशाली समेत कई प्रमुख ट्रेन 12 से 24 घंटे देरी से यहां पहुंच रही. यही नहीं ट्रेनों के लेट लतीफी की वजह से कई प्रमुख ट्रेन रद्द भी हो रही.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: स्विमिंग पूल को लेकर DRM के बेटे से विवाद, डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर बाहर से किया सील

समस्तीपुरः बिहार में ठंड व कुहासे का असर रेलवे पर देखने को मिला रहा है. मौसम का हाल ऐसा है कि समस्तीपुर रेल डिवीजन से खुलने वाली लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें 12 से 20 घंटे देरी से चल रही है. बहरहाल ट्रेनों के लेट लतीफी का खामियाजा यात्री को उठाना पड़ रहा है. समस्तीपुर जंक्शन समेत डिवीजन के कई प्रमुख स्टेशनों पर यात्री ट्रेन पकड़ने को लेकर कई-कई घंटे इंतजार कर रहे हैं.

दिल्ली से आने वाली ट्रेनें लेटः सबसे अधिक समस्या डाउन लाइन में दिल्ली से लौटने वाली ट्रेनों की है. इस डिवीजन की प्रमुख ट्रेनों मे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बीते कुछ दिनों से 12 से 20 घंटे देरी से समस्तीपुर पहुंच रही. दरभंगा-दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का हाल ऐसा ही है. जाहिर सी बात है कि इस डिवीजन की कई प्रमुख डाउन ट्रेनों के लेट होने से अप लाइन पर भी इसका खासा असर दिख रहा.

यात्रियों को परेशानीः समस्तीपुर जंक्शन की बात करें तो पूछताछ काउंटर के बाहर यात्रियों की भीड़ जुटी है. दरअसल, ट्रेनों से संबंधित सही जानकारी नहीं मिलने से यात्री खासा परेशान हो रहे हैं. समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव की माने तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर दिख रहा है. डाउन ट्रेन कई घंटे लेट चल रही. वैसे इस डिवीजन अंतर्गत ट्रेनों के परिचालन को तय वक्त पर चलाने को लेकर पूरी गंभीरता से अमल हो रहा.

कई ट्रेनें रद्दः गौरतलब है कि डाउन लाइन में सिर्फ समस्तीपुर रेल डिवीजन की प्रमुख ट्रेनें ही लेट नहीं है. समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली वैशाली समेत कई प्रमुख ट्रेन 12 से 24 घंटे देरी से यहां पहुंच रही. यही नहीं ट्रेनों के लेट लतीफी की वजह से कई प्रमुख ट्रेन रद्द भी हो रही.

यह भी पढ़ेंः Bihar News: स्विमिंग पूल को लेकर DRM के बेटे से विवाद, डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर बाहर से किया सील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.