ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में नल- जल योजना का बुरा हाल, जांच में जेई ने पाई गड़बड़ी

Bad condition of tap water scheme. गिरिडीह के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली में हर घर नल जल योजना की हालत काफी खराब है. योजना में काफी अनियमितता बरती गई है. जेई भी निर्माण कार्य से काफी नाराज दिखे.

Bad condition of every house tap water scheme in Bagodar of Giridih
Bad condition of every house tap water scheme in Bagodar of Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 1:01 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 1:23 PM IST

गिरिडीह में नल जल योजना का बुरा हाल

गिरिडीह: सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर- नल जल योजना का बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली में बुरा हाल है. ठेकेदार के द्वारा यहां जैसे- तैसे निर्माण कार्य किया गया है. जिसके कारण अधिकांश ग्रामीणों को नल- जल योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. बहुत कम लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा है. निर्माण कार्य से न तो जनता खुश है और न ही पंचायत के प्रतिनिधि.

बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे विभागीय जेई भी निर्माण कार्य से नाराज दिखे. पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा गांव में फूट डालो और शासन करो की तर्ज पर नल- जल योजना का कार्य किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जेई के द्वारा जब धरगुल्ली गांव में जांच की गई तब कई अनियमितता देखने को मिली. कहीं कम बोरिंग में स्ट्रक्चर फिट कर पाइप दौड़ा दिया गया है, तो कहीं ड्राई बोरिंग में स्ट्रक्चर फिट कर दिया गया है. किसी स्ट्रक्चर से पानी टपकता है तो कहीं जमीन में जैसे- तैसे बिछाए गए पाइप से पानी लिकेज हो रहा है. इतना हीं नहीं हर- घर में कनेक्शन भी नहीं दिया गया है.

कहीं- कहीं घरों तक पाइप पहुंचा दिया गया मगर नल फिट नहीं किया गया है. कुल मिलाकर कहें तो पंचायत के धरगुल्ली गांव में बहुत कम लोगों को ही नल- जल योजना का लाभ मिल रहा है. ऐसे में गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने जेई से नल- जल योजना में व्याप्त अनियमितता को दूर करते हुए इसका लाभ दिए जाने की मांग की है.

गिरिडीह में नल जल योजना का बुरा हाल

गिरिडीह: सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर- नल जल योजना का बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली में बुरा हाल है. ठेकेदार के द्वारा यहां जैसे- तैसे निर्माण कार्य किया गया है. जिसके कारण अधिकांश ग्रामीणों को नल- जल योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. बहुत कम लोगों को ही इसका लाभ मिल रहा है. निर्माण कार्य से न तो जनता खुश है और न ही पंचायत के प्रतिनिधि.

बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे विभागीय जेई भी निर्माण कार्य से नाराज दिखे. पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि ठेकेदार के द्वारा गांव में फूट डालो और शासन करो की तर्ज पर नल- जल योजना का कार्य किया जा रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जेई के द्वारा जब धरगुल्ली गांव में जांच की गई तब कई अनियमितता देखने को मिली. कहीं कम बोरिंग में स्ट्रक्चर फिट कर पाइप दौड़ा दिया गया है, तो कहीं ड्राई बोरिंग में स्ट्रक्चर फिट कर दिया गया है. किसी स्ट्रक्चर से पानी टपकता है तो कहीं जमीन में जैसे- तैसे बिछाए गए पाइप से पानी लिकेज हो रहा है. इतना हीं नहीं हर- घर में कनेक्शन भी नहीं दिया गया है.

कहीं- कहीं घरों तक पाइप पहुंचा दिया गया मगर नल फिट नहीं किया गया है. कुल मिलाकर कहें तो पंचायत के धरगुल्ली गांव में बहुत कम लोगों को ही नल- जल योजना का लाभ मिल रहा है. ऐसे में गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने जेई से नल- जल योजना में व्याप्त अनियमितता को दूर करते हुए इसका लाभ दिए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः

नल-जल योजना से वंचित बगोदर के गांव, अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

गिरिडीह के बगोदर में नल जल योजना बदहाल, ड्राई बोरिंग में स्ट्रक्चर खड़ा करके बिछा दी पाइप

झारखंड में हर घर नल जल योजना की रफ्तार धीमी, 34 लाख से अधिक घरों में नहीं पहुंचा नल का पानी

Last Updated : Mar 10, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.