पश्चिम चंपारण (बगहा) : इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर में आम लोगों का आमना सामना अक्सर किसी ना किसी वन्य जीव जंतु या जलीय जीव जंतुओं से हो जाता है. इसी क्रम में नवनिर्मित कन्वेंशनल सेंटर के सामने एक मगरमच्छ का बच्चा रात में लोगों को दिख गया. जिसके बाद लोग उसके साथ मस्ती करते हुए पूछने लगे कि कुछ चाहिए तो बोलो...
VTR में मगरमच्छ का बच्चा : सोमवार की रात सरीसृप प्रजाति के अंतर्गत आने वाले मगरमच्छ का एक बच्चा सड़क पर सैर करते दिखा. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और उसके साथ कुछ देर तक मौज मस्ती करते रहे. दरअसल गोल चौक के रहने वाले कुंदन कुमार, प्रेम कुमार और उनके दोस्त रात में खाना खाकर टहलने निकले थे. तभी नवनिर्मित कन्वेंशनल सेंटर के ठीक सामने एक मगरमच्छ का बच्चा तिरहुत नहर से निकलकर खुली हवा में सांस ले रहा था.
'दारू तो हमारे चाचा..' : अचानक इनकी नजर उस पर पड़ी और इनलोगों ने उसका वीडियो बना लिया. वीडियो में लोग पूछते नजर आ रहे हैं कि काटने के लिए मुंह खोल रहे हो या कुछ खाने पीने का सामान चाहिए. दारू चाहिए या पानी. दारू तो हमारे चाचा बंद कर दिए हैं.
मगरमच्छ और घड़ियालों को रास आ रहा गंडक : बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बगल से होकर गुजरने वाली गंडक नदी का अधिवास मगरमच्छ और घड़ियालों को काफी रास आ रहा है. अभी हाल में ही 164 घड़ियाल के बच्चों को गंडक नदी में छोड़ा गया है. इस नदी में हजारों की संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल पाए जाते हैं. जिसमें घड़ियालों की संख्या तकरीबन 600 से अधिक होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें :-
बगहा में धान के खेत में घुसा मगरमच्छ का बच्चा, लोगों ने रेस्क्यू कर नहर में छोड़ा
West Champaran News: बरसात में घर के आसपास नहीं होने दें जलजमाव, नहीं तो आ जाएगा मगरमच्छ