ETV Bharat / state

धनबाद की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले- चोरी करने वालों की जगह सिर्फ जेल में - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Babulal Marandi Public Meeting. छठे चरण के मतदान को लेकर धनबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चोरी करने वालों की जगह जेल में ही होती है.

धनबाद में जनसभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी
धनबाद में जनसभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 7:16 PM IST

धनबाद की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी (ETV BHARAT)

धनबाद : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को छठे चरण के मतदान को लेकर धनबाद के निरसा विधानसभा अंतर्गत विजयपुर, आमडंगा रांगामाटी पंचायत में एक जनसभा को संबोधित किया. आगामी 25 मई को छठे चरण मतदान के लिए धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में आम जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चोरी करने वालों की जगह जेल में ही होती है. इस दौरान धनबाद लोकसभा के सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भाजपा के पिछले 10 वर्षों के उपलब्धियां गिनवाईं और कहा कि मोदी सरकार ही देश को आगे बढ़ा सकती है.

इस बीच बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार एक विरोधी सरकार है. कांग्रेस ने पिछले 55 वर्षों से देश में राज किया, लेकिन अलग राज्य की गठन की मांग नहीं की. सन् 1998 में देश मे भाजपा की सरकार गठन हुआ और 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन किया गया. जब केंद्र में भाजपा एवं राज्य में भाजपा डबल इंजन की सरकार बनी तो गांव-गांव का विकास हुआ. इसलिए विकास करने वालों को वोट देकर विजय बनाए और मोदी जी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत बीजेपी वालों ने मुख्यमंत्री को जेल भेजने का अफवाह फैलाई जा रही हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने इस राज्य की खनिज संप्रदाय की चोरी की है.

कोयला, बालू, पत्थर एवं सरकारी जमीन की फर्जी कागजात बनवाकर इन लोगों ने बेच डाला और जो चोरी करता है या करवाता है उसकी जगह जेल में ही होती है. इसी कारण आज हेमंत सोरेन और उनके मंत्री जेल में है. बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि झारखंड के एक भ्रष्ट अफसर पूजा सिंघल के घर से ED वालों ने छापा मारा तो 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 सौ करोड़ रुपये बरामद हुआ. कांग्रेस पार्टी के एक मंत्री आलमगीर आलम के पिए के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद हुआ. इस नोटों की पहाड़ से यह साबित होता है कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार करके धन अर्जित किया है. विकास योजनाओं, ब्लॉक एवं थानों में दलाली करवा कर पैसा कमाई गई है.

ये भी पढ़ें : रामगढ़ में बुजुर्ग मतदाता की मौत, वोट देने के लिए घर से निकले और मतदान केंद्र के बाहर चली गयी जान
ये भी पढ़ें : मतदाताओं के उत्साह के आगे चिलचिलाती गर्मी भी हारी, भीषण गर्मी में भी घंटों खड़े रहे कतार में, बूढ़ा पहाड़ से सटे इलाके में भी दिखा उत्साह

धनबाद की जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी (ETV BHARAT)

धनबाद : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को छठे चरण के मतदान को लेकर धनबाद के निरसा विधानसभा अंतर्गत विजयपुर, आमडंगा रांगामाटी पंचायत में एक जनसभा को संबोधित किया. आगामी 25 मई को छठे चरण मतदान के लिए धनबाद सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में आम जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि चोरी करने वालों की जगह जेल में ही होती है. इस दौरान धनबाद लोकसभा के सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भाजपा के पिछले 10 वर्षों के उपलब्धियां गिनवाईं और कहा कि मोदी सरकार ही देश को आगे बढ़ा सकती है.

इस बीच बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार एक विरोधी सरकार है. कांग्रेस ने पिछले 55 वर्षों से देश में राज किया, लेकिन अलग राज्य की गठन की मांग नहीं की. सन् 1998 में देश मे भाजपा की सरकार गठन हुआ और 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य का गठन किया गया. जब केंद्र में भाजपा एवं राज्य में भाजपा डबल इंजन की सरकार बनी तो गांव-गांव का विकास हुआ. इसलिए विकास करने वालों को वोट देकर विजय बनाए और मोदी जी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत बीजेपी वालों ने मुख्यमंत्री को जेल भेजने का अफवाह फैलाई जा रही हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने इस राज्य की खनिज संप्रदाय की चोरी की है.

कोयला, बालू, पत्थर एवं सरकारी जमीन की फर्जी कागजात बनवाकर इन लोगों ने बेच डाला और जो चोरी करता है या करवाता है उसकी जगह जेल में ही होती है. इसी कारण आज हेमंत सोरेन और उनके मंत्री जेल में है. बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि झारखंड के एक भ्रष्ट अफसर पूजा सिंघल के घर से ED वालों ने छापा मारा तो 20 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया था. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 सौ करोड़ रुपये बरामद हुआ. कांग्रेस पार्टी के एक मंत्री आलमगीर आलम के पिए के घर से 35 करोड़ रुपये बरामद हुआ. इस नोटों की पहाड़ से यह साबित होता है कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार करके धन अर्जित किया है. विकास योजनाओं, ब्लॉक एवं थानों में दलाली करवा कर पैसा कमाई गई है.

ये भी पढ़ें : रामगढ़ में बुजुर्ग मतदाता की मौत, वोट देने के लिए घर से निकले और मतदान केंद्र के बाहर चली गयी जान
ये भी पढ़ें : मतदाताओं के उत्साह के आगे चिलचिलाती गर्मी भी हारी, भीषण गर्मी में भी घंटों खड़े रहे कतार में, बूढ़ा पहाड़ से सटे इलाके में भी दिखा उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.