ETV Bharat / state

संथाल में आदिवासियों की घटती संख्या से चिंतित भाजपाः अगर डेमोग्राफी बदल गयी तो वो लोग डेमोक्रेसी हाईजैक कर लेंगे- बाबूलाल मरांडी - Vijay Sankalp Sabha - VIJAY SANKALP SABHA

BJP state president targeted Hemant government. जामताड़ा में भाजपा की विजय संकल्प सभा में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने संथाल में घट रही आदिवासियों की संख्या को लेकर झारखंड सरकार को घेरा.

Babulal Marandi participated in BJP Vijay Sankalp Sabha in Jamtara
जामताड़ा में बाबूलाल मरांडी की सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 9:06 PM IST

जामताड़ाः जिला में भाजपा द्वारा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाग लिया. इस सभा में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.

जामताड़ा में भाजपा की विजय संकल्प सभा (ETV Bharat)

विजय संकल्प सभा में काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी के वरीय नेता शामिल हुए. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की.

झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

इस सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जितने भी वादे किये एक भी वादा पूरा नहीं किया. जिसको लेकर अब भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक हेमंत सरकार की विफलताओं को पहुंचने का काम करेंगे.

सरकार पर मतदाता सूची से नाम हटाने और नाम न जोड़ने का आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नें सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने वैसे मतदाताओं का नाम हटाने का आरोप लगाया जो भाजपा के मतदाता थे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो मतदाता भाजपा के वोटर थे मतदाता सूची से करीब 20 हजार ऐसे मतदाताओं का नाम हटाया गया. वहीं हमारे 50 हजार वोटरों को मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया.

संथाल में आदिवासी की संख्या में गिरावट पर एसआईटी गठन कर जांच की मांग

बाबूलाल मरांडी ने विजय संकल्प सभा में संथाल में आदिवासियों की संख्या में गिरावट और मुस्लिम की आबादी में हुई वृद्धि को लेकर चिंता जाहिर की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल में 44.66% आदिवासी की आबादी में करीब 28.11 प्रतिशत गिरावट आई है. वहीं मुस्लिम आबादी की संख्या 9.44% से बढ़कर 22.73 फीसदी की वृद्धि हुई है. बाबूलाल मरांडी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में लोकसभा विधानसभा चुनाव जीतना भी मुश्किल होगा और आदिवासी का जो आरक्षण है, वह दूसरे को मिलने लगेगा. उन्होंने इसके लिए एसआईटी गठन कर सरकार से इस मामले की जांच की मांग की. उन्होंने इसके लिए संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी बदलाव होने को लेकर बंगाल सीमा और बांग्लादेश की सीमा सटे रहने का मूल कारण बताया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विजय संकल्प सभा में कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार झारखंड में थी तो विकास की नींव रखने का काम बीजेपी ने किया. उन्होंने संथाल में मेडिकल कॉलेज, देवघर में हवाईअड्डा भाजपा की देन बताया. साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड में विकास की नाींव रखने और जनता को सुविधा देने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो सबसे पहले बांग्लादेशी घुसपैठिए जाएंगे वापस: बाबूलाल मरांडी - Bangladeshi infiltration

इसे भी पढ़ें- संथाल परगना में आदिवासियों की तेजी से घट रही संख्या, चंपाई सरकार एसआईटी बनाकर कारणों की करे जांच : बाबूलाल मरांडी - Tribals population in Santhal

इसे भी पढ़ें- WATCH: पाकुड़ में गरजे बाबूलाल, कहा- लुटेरे और बिचौलियों से झारखंड को बचाना है - Lok Sabha Election 2024

जामताड़ाः जिला में भाजपा द्वारा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाग लिया. इस सभा में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला.

जामताड़ा में भाजपा की विजय संकल्प सभा (ETV Bharat)

विजय संकल्प सभा में काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और पार्टी के वरीय नेता शामिल हुए. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की.

झारखंड सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

इस सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वर्तमान हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जितने भी वादे किये एक भी वादा पूरा नहीं किया. जिसको लेकर अब भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक हेमंत सरकार की विफलताओं को पहुंचने का काम करेंगे.

सरकार पर मतदाता सूची से नाम हटाने और नाम न जोड़ने का आरोप

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नें सभा को संबोधित करते हुए सरकार पर लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. उन्होंने वैसे मतदाताओं का नाम हटाने का आरोप लगाया जो भाजपा के मतदाता थे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो मतदाता भाजपा के वोटर थे मतदाता सूची से करीब 20 हजार ऐसे मतदाताओं का नाम हटाया गया. वहीं हमारे 50 हजार वोटरों को मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा गया.

संथाल में आदिवासी की संख्या में गिरावट पर एसआईटी गठन कर जांच की मांग

बाबूलाल मरांडी ने विजय संकल्प सभा में संथाल में आदिवासियों की संख्या में गिरावट और मुस्लिम की आबादी में हुई वृद्धि को लेकर चिंता जाहिर की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल में 44.66% आदिवासी की आबादी में करीब 28.11 प्रतिशत गिरावट आई है. वहीं मुस्लिम आबादी की संख्या 9.44% से बढ़कर 22.73 फीसदी की वृद्धि हुई है. बाबूलाल मरांडी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में लोकसभा विधानसभा चुनाव जीतना भी मुश्किल होगा और आदिवासी का जो आरक्षण है, वह दूसरे को मिलने लगेगा. उन्होंने इसके लिए एसआईटी गठन कर सरकार से इस मामले की जांच की मांग की. उन्होंने इसके लिए संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी बदलाव होने को लेकर बंगाल सीमा और बांग्लादेश की सीमा सटे रहने का मूल कारण बताया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विजय संकल्प सभा में कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा के कार्यकाल में हुई उपलब्धियों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि जब भाजपा की सरकार झारखंड में थी तो विकास की नींव रखने का काम बीजेपी ने किया. उन्होंने संथाल में मेडिकल कॉलेज, देवघर में हवाईअड्डा भाजपा की देन बताया. साथ ही कहा कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड में विकास की नाींव रखने और जनता को सुविधा देने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो सबसे पहले बांग्लादेशी घुसपैठिए जाएंगे वापस: बाबूलाल मरांडी - Bangladeshi infiltration

इसे भी पढ़ें- संथाल परगना में आदिवासियों की तेजी से घट रही संख्या, चंपाई सरकार एसआईटी बनाकर कारणों की करे जांच : बाबूलाल मरांडी - Tribals population in Santhal

इसे भी पढ़ें- WATCH: पाकुड़ में गरजे बाबूलाल, कहा- लुटेरे और बिचौलियों से झारखंड को बचाना है - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.