ETV Bharat / state

नहीं रहे बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अतारउर्रहमान वजदी, इस्लामिक जगत में शोक की लहर - Maulana Attarur Rahman No More - MAULANA ATTARUR RAHMAN NO MORE

सहारनपुर में बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अतारउर्रहमान वजदी का निधन हो गया है. इस्लामिक जगत शोक की लहर

मौलाना अतारउर्रहमान वजदी के निधन से शोक
मौलाना अतारउर्रहमान वजदी के निधन से शोक (PHOTO credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 3:58 PM IST

सहारनपुर: बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अतारउर्रहमान वजदी का शनिवार को निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. देहरादून के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके शव को ढोली खाल स्थित उनके आवास पर लाया गया. शाम को जनाजे की नमाज के बाद कुतबुशेर कब्रिस्तान में सपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. अताउर्रहमान वजदी ने बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर पिछले कई सालों तक मुहीम चलाई थी. जिसके चलते उन्हें बाबरी मस्जिद निर्माण कमेटी का फाउंडर मेंबर भी बनाया गया था.

बता दें कि, मौलाना वजदी 88 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें एक सप्ताह पहले गंभीर हालत में देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वजदी बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर पिछले कई वर्षों तक मुहिम चलाते रहे. उनके निधन पर सांसद इमरान मसूद, शहर काजी नदीम अख्तर, पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, शेरशाह आजम, अरशद कुरैशी, और शब्बीर साद ने दुख जताया है. उनके शव को ढोली खाल स्थित उनके आवास पर लाया गया है. शाम को जनाजे की नमाज के बाद कुतुबुशेर कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा. मौलाना वजदी के निधन से सहारनपुर के मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर है.

मौलाना अताउर्रहमान वजदी ने बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए मुहीम चलाई थी. बाबरी मस्जिद को लेकर चली लंबी लड़ाई लड़ी थी. 6 दिसंबर को काला दिवस मनाने की शुरुआत भी वजदी ने ही की थी. हालांकि वजदी साहब की बीमारी के चलते कई सालों से 6 दिसंबर को मनाये जाने वाला काला दिवस नहीं मनाया गया. उनके निधन के बाद उलेमाओं और इस्लाम जगत में शोक की लहर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: औरैया हत्याकांडः प्रेमी देवर के साथ रहने के लिए मां ने की थी तीन बेटों की हत्या, चौथे ने मरने का नाटक कर टाली मौत - Mother Killed 3 Children Auraiya

सहारनपुर: बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अतारउर्रहमान वजदी का शनिवार को निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. देहरादून के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके शव को ढोली खाल स्थित उनके आवास पर लाया गया. शाम को जनाजे की नमाज के बाद कुतबुशेर कब्रिस्तान में सपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. अताउर्रहमान वजदी ने बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर पिछले कई सालों तक मुहीम चलाई थी. जिसके चलते उन्हें बाबरी मस्जिद निर्माण कमेटी का फाउंडर मेंबर भी बनाया गया था.

बता दें कि, मौलाना वजदी 88 साल के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें एक सप्ताह पहले गंभीर हालत में देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वजदी बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर पिछले कई वर्षों तक मुहिम चलाते रहे. उनके निधन पर सांसद इमरान मसूद, शहर काजी नदीम अख्तर, पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान, जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, शेरशाह आजम, अरशद कुरैशी, और शब्बीर साद ने दुख जताया है. उनके शव को ढोली खाल स्थित उनके आवास पर लाया गया है. शाम को जनाजे की नमाज के बाद कुतुबुशेर कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा. मौलाना वजदी के निधन से सहारनपुर के मुस्लिम समुदाय में शोक की लहर है.

मौलाना अताउर्रहमान वजदी ने बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए मुहीम चलाई थी. बाबरी मस्जिद को लेकर चली लंबी लड़ाई लड़ी थी. 6 दिसंबर को काला दिवस मनाने की शुरुआत भी वजदी ने ही की थी. हालांकि वजदी साहब की बीमारी के चलते कई सालों से 6 दिसंबर को मनाये जाने वाला काला दिवस नहीं मनाया गया. उनके निधन के बाद उलेमाओं और इस्लाम जगत में शोक की लहर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: औरैया हत्याकांडः प्रेमी देवर के साथ रहने के लिए मां ने की थी तीन बेटों की हत्या, चौथे ने मरने का नाटक कर टाली मौत - Mother Killed 3 Children Auraiya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.