देहरादून: पूरा देश आज क्रिसमस मना रहा है. देश भर के चर्च में प्रार्थना के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. लोग छुट्टियां बिताने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच आज योग गुरु बाबा रामदेव भी उतरकर हरिद्वार में वाल्मीकि बस्ती जा पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को मिठाइयां बांटी और लोगों से बातचीत की.
क्रिसमस पर बाबा रामदेव ने बच्चों को मिठाइयां और उपहार बांटे: योग गुरु के नाम से प्रसिद्ध स्वामी रामदेव ने कहा कि क्रिसमस मनाने के लिए वो यहां के लोगों के पास आए हैं. यहां से रोजाना आते-जाते ये लोग उन्हें नमस्ते करते हैं, ऐसे में उन्होंने सोचा क्यों ना आज उनके साथ समय बिताया जाए. स्वामी बाबा रामदेव ने बच्चों को मिठाइयां और उपहार बांटे. साथ ही बुजुर्गों से बातचीत करते हुए कहा कि क्रिसमस के मौके पर भले ही सेंटा आए या ना आए, लेकिन एक संत जरूर आ गया है.
बाबा रामदेव बोले- बच्चों को बनाएं महापुरुष: हरिद्वार वाल्मीकि बस्ती में पहुंचे स्वामी रामदेव लोगों के घरों के अंदर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि वाल्मीकि बस्ती में सफाई बहुत बेहतर दिखाई दे रही है. लोगों ने अपने घर और घर के बाहर साफ-सफाई अच्छी तरह से की हुई है और सभी लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को सेंटा बनाएं या ना बनाएं, लेकिन महापुरुष जरूर बनाएं.
ये भी पढ़ें-