कवर्धा: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महाराज का रविवार को कवर्धा में कार्यक्रम हुआ. यहां बाबा ने हनुमान कथा का वाचन किया. इस दौरान लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी बाबा के साथ सुर में सुर मिलाकर भजन गाते नजर आए. कवर्धा में बागेश्वर बाबा का तीन दिनों का कार्यक्रम है. इस दौरान यहां बाबा ने कथा भी की.
कवर्धा में बाबा का तीन दिवसीय कार्यक्रम: दरअसल, बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री महराज का कवर्धा में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से हो गई है. कवर्धा के न्यू बस स्टैंड स्थित 20 एकड़ मैदान में कार्यक्रम की खास व्यवस्था की गई है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जैसे ही मंच पर पहुंचे भक्त जयकारा लगाकर बाबा का स्वागत किए. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मंच पर चढ़ते ही कहा कि, "मैं कवर्धा में अधर्मियों की ठठरी बनाने आया हूं." जहां कथा का आयोजन किया गया वहां लगभग ढ़ाई घंटा चले इस हनुमान कथा में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कथा के साथ-साथ लोगों को धर्म के प्रति जागरूकता की बातें भी बताई.
मैं दूसरी बार छत्तीसगढ़ आया हूं. पिछली बार साल 2023 में आया था. अब 2024 में आया हूं. साल बदल गया. छत्तीसगढ़ का हाल बदल गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से रायपुर में मिलकर आया हूं और कहा हूं कि धर्म विरोधी लोगों को अब ठिकाने लगाना है. प्रदेश का विकास और खुशहाली हो. जो लोग धर्म विरोधी हैं, मानवता के विरोधी हैं. उन पर कारवाई होनी चाहिए.- पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, प्रमुख, बाबा बागेश्वर धाम
बता दें कि पहले ही दिन कथा सुनने के लिए लाखों लोग उमड़ पड़े. इस कारण कुछ दिक्कतें भी देखने को मिली. अधिक भीड़ के कारण कई लोगों को पंडाल तक जाने भी नहीं दिया गया. लोगों को जहां जगह मिली वहीं बैठ कर कथा सुनने लगे. इस बीच यातायात व्यवस्था सुधारने और लोगों को कार्यक्रम स्थल में व्यवस्थित करने में पुलिस प्रशासन का पसीना छूट गया.