रायपुर: बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं. वो रायपुर के कोटा स्थित मैदान में इन दिनों राम कथा कर रहे हैं. गुरुवार को उनका दिव्य दरबार लगा. यहां उन्होंने खुलासा किया कि आखिरकार अब वो श्रृंगार क्यों नहीं करते. खुद अपने दरबार में उन्होंने एक लड़की से शर्माते हुए कहा कि, लोग मेरी शादी की बात करने लगते हैं, इसलिए मैं श्रृगार नहीं करता."
शर्माते हुए बाबा ने बताया क्यों नहीं करते श्रृंगार: दरअसल, बाबा के दिव्य दरबार में गुरुवार को एक लड़की भी मंच पर पहुंची. लड़की ने बाबा से कहा कि, "आप कितने क्यूट हो." इस पर बाबा ने शर्माते हुए कहा कि, "लोग हमारी शादी की बात करने लगते हैं इसलिए हमने श्रृंगार करना बंद कर दिया है." इसके बाद लड़की ने अपने करियर को लेकर बाबा से सवाल पूछे. लड़की से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, "आप आईपीएस बनना चाहती हैं लेकिन आपके एसडीएम बनने का योग है." इसके अलावा भी बाबा ने लड़की को कई जानकारियां दी. इस बीच लोगों को बाबा का शर्मिला अंदाज बेहद पसंद आया.
बाबा ने लोगों की सुनी फरियाद: वहीं, बाबा के दरबार में बिहार का एक युवक विजय यादव पहुंचा, उसे भी बाबा ने संतान संबंधी जानकारी दी. इसके बाद बाबा ने उन भक्तों के मन में चल रहे सवाल को पूछा जो धीरेंद्र शास्त्री ने पर्ची पर लिख रखा था. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों की समस्या के समाधान के लिए कई उपाय भी सुझाए. इतना ही नहीं उन्होंने एक भक्त के ऊपर किस तांत्रिक ने टोटका किया है, यह भी भरे मंच से बताया. दिव्य दरबार के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने हास्य कवि काका हाथरसी की एक कविता भी कही, जिसके बोल थे लक्ष्मी मैया वर दे.
बता दें कि इन दिनों बागेश्वर सरकार प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री छत्तीसगढ़ में हैं. यहां हर दिन उनका दरबार लगता है. लोग उनके दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं.