प्रयागराज : नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक बच्चे की मौत के मामले में परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद गंगापार इलाके में कार्यकर्ताओं से भी मिले. उन्होंने फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. गरीबों की हत्या हो रही है. उनके घरवालों को आवाज तक नहीं उठाने दिया जा रहा है. यह ताकतवर लोगों की सरकार है. वहीं गरीबों पर जुर्म कर रहे हैं. प्रदेश में गरीबों को इंसाफ पाने के लिए हाईकोर्ट जाना पड़ता है.
पहली बार संसद पहुंचने वाले चंद्रशेखर आजाद ने अफसरों को भी चेतावनी दी. कहा कि पुलिस-प्रशासन के अफसर भी सरकार के दबाव में गरीबों का साथ नहीं देते हैं. वह अपराध करने वाले ताकतवर लोगों का साथ देते हैं. सरकार आज है कल चली जाएगी लेकिन अफसरों को ऐसा काम करना चाहिए जिससे वो कल भी जवाब दे सकें. ऐसा न हो कि 10 साल बाद मामलों की जांच हो तो उसमें वो भी फंसे जाए.
सांसद ने कहा कि यूपी में अच्छे अफसरों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. बलिया में हुई घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि एक थाने की महीने की कमाई 45 करोड़ रुपये है तो उसकी सालाना कमाई का अंदाजा लगाइए. थानेदार इसका हिस्सा कहां कहां भेजता था, यह भी उसे बताना चाहिए. यूपी में ईमानदार धिकारी भी हैं जो मेहनत ईमानदारी से काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें काम नहीं करने दिया जाता.
शनिवार को चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज के बैरहना इलाके में कुछ दिनों पहले हुए बच्चे की हत्या के बाद उसके परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने प्रदेश की जनता को ऐसी कानून व्यवस्था दे दी है कि लोग कहीं पर भी सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही इस सरकार के राज में लोगों की हत्याएं हो रहीं हैं. प्रदेश में दलित समाज के जो भी लोग हैं उन पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी बीजेपी में मची खींचतान को लेकर दिल्ली में हुई बैठक; केंद्रीय नेतृत्व ने जतायी नाराजगी, फीडबैक लेने के बाद दी ये नसीहत