ETV Bharat / state

70 साल के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज: अस्पताल जाएं तो आधार कार्ड ले जाएं, नंबर से हो रही आयुष्मान कार्ड की जांच - ayushman card - AYUSHMAN CARD

केंद्र सरकार ने 70 साल के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिलवाने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत यूपी के अस्पतालों में ऐसे बुजुर्गों का मुफ्त इलाज शुरू हो गया है.

ayushman-card-is-70-years-old-person-cover-ayushman-card-schemes-eligibility-benefits
70 साल के बुजुर्गों को भी मिलेगा मुफ्त इलाज. (photo credit: etv bharat archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 12:50 PM IST

लखनऊ : सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले 70 साल के बुजुर्गों की आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गया है. यूपी के अस्पतालों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं.

आधार कार्ड से की जा रही जांचः बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती होने वाले 70 साल के मरीजों के आधार कार्ड से उनके आयुष्मान कार्ड की जांच करवाई जा रही है. शासन से मिले निर्देशों का पालन कराया जा रहा है. सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि हर बुजुर्ग मरीज के आयुष्मान कार्ड की जांच कर इलाज दिया जाए. आयुष्मान योजना का लाभार्थी मिलने पर रिकॉर्ड में उसका पूरा ब्योरा दर्ज करें.

नोडल अफसर बनायाः सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव और लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती होने वाले हर बुजुर्ग के आयुष्मान कार्ड की जांच कराई जा रही है. योजना के पात्र प्रत्येक भर्ती होने वाले बुजुर्ग को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है. अस्पताल में आयुष्मान योजना के एक अधिकारी को नोडल अफसर भी बनाया गया है.


योजना में किया गया था बदलावः बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. कहा था कि इस योजना से बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को हुआ. इसी के तहत अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

कार्ड नहीं बनवाया तो ये करें: वेबसाइट abdm.gov.in पर जाएं और क्या मैं पात्र हूं, पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर, राज्य और कैप्चा कोड भरें. इसके बाद आपको पात्रता के संबंध में जानकारी हो जाएगी. यदि आप पात्र हैं तो तुरंत एप्लाई कर दें और मांगे गए दस्तावेज सबमिट कर दें. आपका कार्ड बन जाएगा.

लखनऊ : सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले 70 साल के बुजुर्गों की आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गया है. यूपी के अस्पतालों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं.

आधार कार्ड से की जा रही जांचः बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती होने वाले 70 साल के मरीजों के आधार कार्ड से उनके आयुष्मान कार्ड की जांच करवाई जा रही है. शासन से मिले निर्देशों का पालन कराया जा रहा है. सभी कर्मचारियों और डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि हर बुजुर्ग मरीज के आयुष्मान कार्ड की जांच कर इलाज दिया जाए. आयुष्मान योजना का लाभार्थी मिलने पर रिकॉर्ड में उसका पूरा ब्योरा दर्ज करें.

नोडल अफसर बनायाः सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव और लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती होने वाले हर बुजुर्ग के आयुष्मान कार्ड की जांच कराई जा रही है. योजना के पात्र प्रत्येक भर्ती होने वाले बुजुर्ग को निशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है. अस्पताल में आयुष्मान योजना के एक अधिकारी को नोडल अफसर भी बनाया गया है.


योजना में किया गया था बदलावः बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. कहा था कि इस योजना से बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग को हुआ. इसी के तहत अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.

कार्ड नहीं बनवाया तो ये करें: वेबसाइट abdm.gov.in पर जाएं और क्या मैं पात्र हूं, पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर, राज्य और कैप्चा कोड भरें. इसके बाद आपको पात्रता के संबंध में जानकारी हो जाएगी. यदि आप पात्र हैं तो तुरंत एप्लाई कर दें और मांगे गए दस्तावेज सबमिट कर दें. आपका कार्ड बन जाएगा.

ये भी पढ़ेंः चमत्कारी है कानपुर का यह 1000 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर, 3 स्वरूप के होते हैं दर्शन, अनुपम खेर ने भी बखानी है महिमा

ये भी पढ़ेंः लखनऊ की वेलनेस सिटी में 2000 प्लॉट; LDA 1400 करोड़ से करेगा डेवलप; जानिए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.