बेगूसराय: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने रविवार को समिति के सभागार में परिणाम की घोषणा की. इस बार मैट्रिक परीक्षा में 82.91% विद्यार्थी सफल घोषित हुए हैं. बेगूसराय के लोहियानगर स्थित स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र आयुष कुमार जिला टॉपर बना है.
उज्ज्वल भविष्य की कामनाः जिला में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र आयुष कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक के साथ कुल 477 अंक प्राप्त किया है. जानकारी के मुताबिक आयुष कुमार बिहार में 12 वॉ स्थान हासिल किया है. उसकी इस कामयाबी पर सगे संबंधियों ने खुशी जाहिर की. उसकी इस कामयाबी पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. स्कूल के प्राचार्य अरबिंद चौधरी ने आयुष कुमार को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
ड्राइवर पिता काफी खुश हैंः आयुष ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को दिया है. आयुष ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहता है. आयुष के पिता का नाम संजीत कुमार है. पेशे से ड्राइवर हैं. संजीत अपने बेटे की इस कामयाबी पर फुले नहीं समा रहे हैं. आयुष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया का रहने वाले है. मैट्रिक परीक्षा में आयुष जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो, वहीं साहिल कुमार दूसरे स्थान पर और धर्मादित्य कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
पूर्णिया का छात्र बना मैट्रिक टॉपर: इस बार 1664252 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 1379842 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बार जिला स्कूल पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 मार्क्स के साथ टॉपर रहे हैं. दूसरा स्थान पर समस्तीपुर के आनंद कुमार ने 488 मार्क्स के साथ जगह बनाई है. वहीं तीसरे स्थान पर चार विद्यार्थी हैं, जिसमें सिमुलतला के आदित्य कुमार, सुमन, पलक और शाजिया शामिल है.
इसे भी पढ़ेंः मैट्रिक रिजल्ट 2024: जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र टॉप टेन में शामिल - Bihar MATRIC RESULT 2024