उज्जैन। आज सोमवार को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की. पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है. जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. पूरा देश राममय है. वहीं ऐसे में आज के दिन जिनके घर में बेटा हुआ, वहां का माहौल ही अलग दिखा. उन लोगों ने भी अपने होने वाले बेटे का नाम भी राम रखा है. उज्जैन के चरक अस्पताल में ऑपरेशन से हुई डिलीवरी के बाद बच्चे का नाम राम रखा गया है. परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
आज का दिन ऐतिहासिक
परिवार वालों का कहना है कि इतने सालों की तपस्या के बाद प्रभु राम मंदिर में विराजित हुए हैं. ऐसे दिन हमारे यहां भी बेटा हुआ है तो इसलिए उसका नाम भी राम रखा है. उज्जैन से 35 किलोमीटर दूर ग्राम घोसला में रहने वाली 22 वर्ष की सोना सिंह ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे उज्जैन के चरक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. सोना सिंह की डिलीवरी ऑपरेशन कराई गई और बेटे ने जन्म लिया. बेटा होते ही परिवार वाले झूम उठे. सभी बोले हमारे घर में भी रामलला आए हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
परिवार वाले अत्यंत प्रसन्न
बच्चा होने के बाद परिवार वालों ने आपस में बात करके उसका नाम राम रखा. परिवार वालों का कहना है कि आज ऐतिहासिक दिन है. जब अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में विराजित हुए हैं तो ऐसे मौके पर हमारे यहां भी बेटा हुआ है. बच्चे के ताऊजी चेन सिंह ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से अच्छा दिन और क्या हो सकता है. जब हमारे घर राम पधारे हैं. इसलिए हमने बेटे का नाम "राम" रखा है. इसके अलावा सपना नाम की महिला ने भी करीब 11.30 बजे बेटे को जन्म दिया, उस बच्चे का नाम भी राम रखा गया है.