अयोध्या : रामनगरी को धार्मिक के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है. यहां दूर-दराज से आने वाले पर्यटक अयोध्या में कुछ दिनों तक रुक कर मठ मंदिर में दर्शन कर पर्यटक स्थलों को देख सकेंगे. इसी कड़ी परिक्रमा मार्ग पर रामघाट क्षेत्र वैक्स म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है. जिसे रामायण वैक्स म्यूजियम का नाम दिया गया है. यह उत्तर प्रदेश का पहला वैक्स म्यूजियम है. जिसमें रामचरित मानस की कथा पर आधारित 50 प्रसंगों के मॉडल स्थापित किए जाएंगे. जिसे तैयार करने के लिए लगभग 2 कुंतल वैक्स का प्रयोग किया जा रहा है. जिसे महाराष्ट्र में तैयार किया जा रहा है. इसके लिए अयोध्या में 10 हजार स्क्वायर फीट में एक बड़ा संग्रहालय तैयार किया गया है. इसके अलावा पार्किंग और एक बड़ा गार्डन भी बनाया जाएगा. इसे फरवरी में पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि वैक्स म्यूजियम की योजना 2023 में बनाई गई थी. हाउस में शेयरिंग की व्यवस्था नगर निगम और एजेंसी के बीच निर्धारित की गई है. जिसमें भगवान राम के संबंध और रामायण के प्रसंग पर आधारित वैक्स मॉडल को स्थापित किया जाएगा. जिसमें राम कथा पर आयोजित कहानी का उल्लेख होगा. इसके बिल्डिंग के निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. यह बहुत ही अच्छे श्रेणी का म्यूजियम होगा, जो आने वाले पर्यटक पास श्रद्धालु पहुंच कर देख सकेंगे.
म्यूजियम प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पहला व्यक्ति म्यूजियम होगा जो धार्मिक गतिविधियों को जोड़ते हुए भगवान श्री राम की कथाओं पर आधारित होगा. एक मॉडल के लिए लगभग 30 से 35 किलोग्राम वैक्स का प्रयोग हो रहा है. बताया कि इस पूरे योजना में लगभग 5 करोड़ का खर्च होगा. जिसे फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर दिया जाएगा. यह म्यूजियम उत्तर प्रदेश में पहली बार बनाया जा रहा है. इसके पहले देश के अन्य राज्यों में वैक्स म्यूजियम स्थापित किए गए हैं. जिसमें कन्याकुमारी, केरल, लोनावला महाराष्ट्र में स्थापित किया गया है.
वैक्स म्यूजियम पर 1 घंटे से अधिक का समय बिता सकेंगे पर्यटक: अयोध्या में बन रहा है यह म्यूजियम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. जहां पर आने वाले पर्यटकों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे पर्यटक लगभग 1 घंटे से अधिक का समय बिता सके. नगर निगम के एक अधिकारी के मुताबिक म्यूजियम के पास फूड कोर्ट जैसी अन्य व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इससे पर्यटकों को लाजवाब व्यंजनों को चखने का मौका मिलेगा. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को व्यापार भी उपलब्ध होगा.