अयोध्या : रामनगरी बुधवार को 25 लाख दीयों से रोशन हुई. इसी के साथ दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान भी बना. सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम जनप्रतिनिधि इसका हिस्सा बने. इस भव्य कार्यक्रम के बाद अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने निमंत्रण न मिलने का बयान देकर हलचल मचा दी. वहीं अब अयोध्या भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उनके आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने सांसद पर बहानेबाजी करने का आरोप लगाया.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद दीपोत्सव में शामिल नहीं हुए. इस पर जब चर्चाएं शुरू हुई तो सांसद ने निमंत्रण न मिलने का आरोप लगा दिया. मीडिया से बातचीत में कहा कि आयोजन में पहुंचने के लिए उन्हें कोई पास जारी नहीं किया गया. हमारे देश में त्योहार मान्यता और परंपरा के प्रतीक होते हैं. भाजपा इसका राजनीतिकरण कर रही है. देश को बांटने का काम करती है. यह अच्छा नहीं है.
सांसद ने आगे कहा था कि अनेकता में एकता का सिद्धांत हमारे देश का मजबूत सूत्र है. यह त्योहार क्या एक समुदाय का ही है, दीपोत्सव के लिए पास और निमंत्रण कार्ड नहीं मिला. यह हमारा भी त्योहार है. सांसद के इस बयान के बाद भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सांसद के आरोपों को बेबुनियाद बताया
विधायक ने कहा कि सांसद अनर्गल आरोप लगाया करते हैं. अयोध्या को लेकर गलत प्रचार भी करते हैं. सभी को निमंत्रण भेजा गया था. समाजवादी पार्टी के नेता चाहे वह सांसद हों या पूर्व विधायक, वे अनर्गल प्रचार करते हैं. यह सभी जानते हैं कि इन लोगों का अयोध्या से कितना लगाव है. मैं 40 वर्ष से अयोध्या में रहते हुए यह सब कुछ देख रहा हूं. इस अयोध्या का नाम लेने में ही उनको घबराहट होती है.
इन्हें लगता है कि कहीं दूसरा पक्ष नाराज न हो जाए. साल 2017 से पहली उनकी भी सरकार थी. यहां से वह मंत्री भी थे. कितना कार्य अयोध्या के लिए उन्होंने किया. कौन से कार्यक्रम में अयोध्या गए. यह सब घड़ियाल आंसू हैं. सभी प्रतिनिधियों को कार्ड दिया गया. जनपद में उनकी ही पार्टी विधायक कार्यक्रम में मौजूद थे. सांसद को इस कार्यक्रम में नहीं आना था, इसलिए वह बहाने बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव; सीएम योगी ने दीये जलाकर किया दीपोत्सव का शुभारंभ, सरयू घाट पर महाआरती में हुए शामिल