ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों से भरा ऑटो खाई में गिरा, दर्जनों बच्चे घायल - Auto rickshaw fell into ditch

Auto rickshaw fell into ditch. पलामू के हैदरनगर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटों खाई में जा गिरा. इससे दर्जनों बच्चे घायल हो गए. सभी का निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. अभिभावकों ने ऑटो ड्राइवर पर क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाने का आरोप लगाया.

Auto rickshaw fell into ditch
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Jul 20, 2024, 11:25 AM IST

पलामू : जिले के हैदरनगर में स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो खाई में गिर गया. इस घटना में ऑटो सवार दर्जनों बच्चे और एक महिला यात्री घायल हो गए. कुछ बच्चों को उनके अभिभावक उन्हें अपने साथ घर ले गए. वहीं बाकी बच्चों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. घटना हैदरनगर के संतोषडीह पुलिस के पास घटी.

स्कूली बच्चों से भरा ऑटो खाई में गिरा (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों के अनुसार, हैदरनगर प्रखंड के सजवान, सलेमपुर, चचरिया, खरगड़ा आदि गांवों के बच्चों को लेकर आ रही हैदरनगर के माली मोहल्ला स्थित पीएस पब्लिक स्कूल सराहा की ऑटो संतोषडीह नहर पुल के पास पलट कर खाई में जा गिरी. ऑटो पर सवार दर्जन भर बच्चे व एक महिला यात्री घायल हो गये. कुछ बच्चों के अभिभावक उन्हें घर ले गये, जबकि एक बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर व नौ बच्चों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. गनीमत रही कि एक भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

अभिभावकों का आरोप है कि ऑटो चालक को मना करने के बावजूद वह बच्चों को ठूंस कर ऑटो में ले जाता है. ऊपर से एक-दो यात्री भी बैठा लेता है. बच्चों ने बताया कि अधिक लोड होने के कारण ऑटो संतोषडीह नहर पुल पर नहीं चढ़ सका. पीछे की ओर झुक गया और दाहिनी ओर खाई में जा गिरा. बच्चों ने बताया कि ऑटो पर 15-16 बच्चे सवार थे. इसके अलावा एक महिला को भी बैठाया गया था, जिसके कारण ऑटो ओवरलोड हो गया और चढ़ाई नहीं चढ़ सका.

बच्चों के अभिभावक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी क्लिनिक पहुंचे हैं. वे स्कूल प्रबंधन से काफी नाराज हैं. घटना के एक घंटे बाद भी पुलिस अस्पताल या घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस पर भी लोगों ने नाराजगी जताई है. ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग गया है. सभी घायल बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच है. वहीं महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाः दो मजदूर की मौत, आर्मी जवान सहित तीन लोग घायल - Road accident

पलामू में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road accidents in Palamu

ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल - Road accident in Garhwa

पलामू : जिले के हैदरनगर में स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ऑटो खाई में गिर गया. इस घटना में ऑटो सवार दर्जनों बच्चे और एक महिला यात्री घायल हो गए. कुछ बच्चों को उनके अभिभावक उन्हें अपने साथ घर ले गए. वहीं बाकी बच्चों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. घटना हैदरनगर के संतोषडीह पुलिस के पास घटी.

स्कूली बच्चों से भरा ऑटो खाई में गिरा (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों के अनुसार, हैदरनगर प्रखंड के सजवान, सलेमपुर, चचरिया, खरगड़ा आदि गांवों के बच्चों को लेकर आ रही हैदरनगर के माली मोहल्ला स्थित पीएस पब्लिक स्कूल सराहा की ऑटो संतोषडीह नहर पुल के पास पलट कर खाई में जा गिरी. ऑटो पर सवार दर्जन भर बच्चे व एक महिला यात्री घायल हो गये. कुछ बच्चों के अभिभावक उन्हें घर ले गये, जबकि एक बच्चे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर व नौ बच्चों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है. गनीमत रही कि एक भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

अभिभावकों का आरोप है कि ऑटो चालक को मना करने के बावजूद वह बच्चों को ठूंस कर ऑटो में ले जाता है. ऊपर से एक-दो यात्री भी बैठा लेता है. बच्चों ने बताया कि अधिक लोड होने के कारण ऑटो संतोषडीह नहर पुल पर नहीं चढ़ सका. पीछे की ओर झुक गया और दाहिनी ओर खाई में जा गिरा. बच्चों ने बताया कि ऑटो पर 15-16 बच्चे सवार थे. इसके अलावा एक महिला को भी बैठाया गया था, जिसके कारण ऑटो ओवरलोड हो गया और चढ़ाई नहीं चढ़ सका.

बच्चों के अभिभावक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी क्लिनिक पहुंचे हैं. वे स्कूल प्रबंधन से काफी नाराज हैं. घटना के एक घंटे बाद भी पुलिस अस्पताल या घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस पर भी लोगों ने नाराजगी जताई है. ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग गया है. सभी घायल बच्चों की उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच है. वहीं महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में 24 घंटे के अंदर दो सड़क दुर्घटनाः दो मजदूर की मौत, आर्मी जवान सहित तीन लोग घायल - Road accident

पलामू में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Road accidents in Palamu

ट्रक और ऑटो की टक्कर में पांच मजदूरों की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल - Road accident in Garhwa

Last Updated : Jul 20, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.