औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सांप ने एक साथ दो घरों की खुशियां छीन लीं. घटना औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 31 के सोन कॉलोनी की है. जहां रात में करैत सांप ने एक महिला को डस लिया और फिर उसके पड़ोस के घर में घुसकर एक किशोर को भी डस दिया. सांप के डसने से दोनों की मौत हो गयी.
अनुकंपा नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ से आई थीः जानकारी के मुताबिक महिला का नाम रविता देवी था और उसे मां की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलनी थी. इसीलिए वो छत्तीसगढ़ से आई थी, लेकिन उसके पहले ये हादसा हो गया. मृतक महिला की छोटी बहन पिंकी कुमारी के मुताबिक उसकी मां टुनिया देवी सिंचाई विभाग में नौकरी करती थी और सोन कॉलोनी के क्वार्टर के रहती थी. तीन महीने पूर्व उसकी मां की बीमारी से मौत हो गयी थी.
"मेरी बहन रविता अपने पति गधेल राम के साथ छत्तीसगढ़ से अनुंकपा नियुक्ति संबंधित कागजात तैयार करने आयी थी.बुधवार की रात पूरा परिवार खाना खाकर सोया हुआ था.इस दौरान देर रात एक विषैला करैत सर्प ने रविता को काट लिया , इसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगी. शोर सुनकर परिजन उठ गए। तभी उनकी नजर सांप परपड़ी, परिजन जब तक सांप को मारते वह दीवार की छेद से बगल के क्वार्टर में चला गया,जहां सो रहे किशोर को भी डस लिया." पिंकी कुमारी, मृतक रविता की बहन
दोनों की हुई मौतः घटना के बाद महिला और किशोर को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.वहीं गंभीर स्थिति में किशोर को बेहतर इलाज़ के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में किशोर की भी मौत हो गई.
दो भाइयों में बड़ा था मृतक किशोरः वहीं सांप डसने से जिस किशोर की मौत हुई उसका नाम कृष्ण वैद्य था जो हसपुरा थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव के रहनेवाले सुभाष वैद्य का पुत्र था. कृष्ण दो भाइयों में बड़ा था.उसके पिता करीब पांच वर्षों से सोन कॉलोनी में रह रहे थे. इस घटना के बाद से छोटा भाई तेजस्वी वैद्य, मां समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि किशोर के पिता कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और किसी बड़े अस्पताल में उनके सिर औ चेहरे की सर्जरी करानी है.
ये भी पढ़ेंःऔरंगाबाद में नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार, 22 मामलों में पुलिस को थी तलाश - Naxalite arrested in Aurangabad